अमेरिका ने ड्रोन हमले से किये पकिस्तान में छः आतंकी ढेर

इस्लामाबाद : अमेरिकी ड्रोन ने पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में तालिबान आतंकवादियों के ठिकाने को निशाना बनाकर छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया.... पायलट रहित विमान ने उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ताखेल में लोआरा मंडाई इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने पर मिसाइल दागे.एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ये आतंकवादी हाफिज गुल बहादुर गुट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 6:30 PM

इस्लामाबाद : अमेरिकी ड्रोन ने पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में तालिबान आतंकवादियों के ठिकाने को निशाना बनाकर छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

पायलट रहित विमान ने उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ताखेल में लोआरा मंडाई इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने पर मिसाइल दागे.एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ये आतंकवादी हाफिज गुल बहादुर गुट के थे. हमले में स्थानीय कमांडर मुस्तफा भी मारा गया.
पेशावर स्कूल नरसंहार, जिसमें ज्यादातर बच्चों सहित 148 लोग मारे गए थे, के बाद पाकिस्तान में यह पहला ड्रोन हमला था.पाकिस्तान अमेरिकी ड्रोन हमलों को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताकर इनका विरोध करता रहा है.