नेपाल में बस खाई में गिरी,12 की मौत 29 घायल

काठमांडो: पश्चिमी नेपाल में आज हुई दुर्घटना मेंएकबस गहरी खाई में गिर गयी. इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गयी और 29 लोग घायल हो गये.पुलिस ने बताया कि दुर्घटना तडके कैलाली जिले में हुयी. आठ यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि चार लोगों की एक स्थानीय अस्पताल में इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 7:22 PM

काठमांडो: पश्चिमी नेपाल में आज हुई दुर्घटना मेंएकबस गहरी खाई में गिर गयी. इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गयी और 29 लोग घायल हो गये.पुलिस ने बताया कि दुर्घटना तडके कैलाली जिले में हुयी. आठ यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि चार लोगों की एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी.

बस महेंद्रनगर से दिपायाल जा रही थी. पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच से पता लगता है कि चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुयी. जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के बाद बस सडक से सैकड़ों फीट नीचे जा खाई में जा गिरी थी. बस चालक और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल हुए 29 लोगों में से पांच की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए भारत ले जाया गया है.