नेपाल : भीषण बस दुर्घटना में एक भारतीय सहित 14 लोगों की मौत

काठमांडो : नेपाल में पिछले हफ्ते हुई एक भीषण बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढकर 14 हो गई है जिनमें एक भारतीय भी शामिल है. हालांकि, राहत कार्य अब भी जारी है. यह बस 50 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही थी. बृहस्पतिवार को पश्चिमी नेपाल में जाजरकोट जिले के पर्वतीय क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:04 PM
काठमांडो : नेपाल में पिछले हफ्ते हुई एक भीषण बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढकर 14 हो गई है जिनमें एक भारतीय भी शामिल है. हालांकि, राहत कार्य अब भी जारी है. यह बस 50 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही थी. बृहस्पतिवार को पश्चिमी नेपाल में जाजरकोट जिले के पर्वतीय क्षेत्र में यह एक संकरी सडक से फिसलकर भेरी नदी में गिर गई. दुर्घटना के पहले दिन अधिकारियों ने पांच लोगों के मारे जाने और करीब 45 अन्य के लापता होने की पुष्टि की थी.
सडक से करीब 80 मीटर नीचे गिरी बस पानी में पूरी तरह से डूब गई थी. हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक मृतकों में शामिल भारतीय बिहार के रक्सौल जिले का निवासी है. उसकी पहचान शकील मियां :29: के रुप में की गई है. जाजरकोट जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक 36 से अधिक यात्रियों के लापता होने का अनुमान है.