मुशर्रफ ने नरेंद्र मोदी को बताया मुस्लिम और पाकिस्‍तान विरोधी

इसलामाबाद: पाकिस्‍तान के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व सेनाध्यक्ष परवेज मुशर्रफ ने आज एक पाकिस्तानी चैनल को दिये अपने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान विरोधी और मुस्लिम विरोधी कहा है. मुशर्रफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद कभी भी मुस्लिम के प्रति अपने नजरीये को स्पष्ट नहीं किया. परवेज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 27, 2014 5:09 PM

इसलामाबाद: पाकिस्‍तान के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व सेनाध्यक्ष परवेज मुशर्रफ ने आज एक पाकिस्तानी चैनल को दिये अपने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान विरोधी और मुस्लिम विरोधी कहा है. मुशर्रफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद कभी भी मुस्लिम के प्रति अपने नजरीये को स्पष्ट नहीं किया.

परवेज ने आक्रमक तेवर दिखाते हुए कहा कि पाकिस्‍तान को भारत कम ना आंके. हमारे यहां भी परमाणु हथियार हैं और हमारी आबादी भी 20 करोड है. हम शांति से रहना चाहते हैं इसे हमारी कमजोरी ना समझे. मुशर्रफ ने कहा हम भारत के स्टैंड का इंतजार कर रहे हैं. भारत की ओर से अगर कोई ऐसी-वैसी हरकत की गयी तो हम भी चुप नहीं रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version