भारत से संबधित प्रमुख विदेश नीति पर भाषण देंगे जॉन केरी

वाशिंगटन:सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतांत्रिक देशों के बीच लंबी अवधि की रणनीतिक साझेदारी का ढांचा पेश करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी भारत से संबंधित प्रमुख विदेश नीति पर भाषण देंगे. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि केरी एशिया और विश्व के लिए जरूरी भारत और अमेरिका की मजबूत साङोदारी के लिए साझा […]

वाशिंगटन:सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतांत्रिक देशों के बीच लंबी अवधि की रणनीतिक साझेदारी का ढांचा पेश करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी भारत से संबंधित प्रमुख विदेश नीति पर भाषण देंगे. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि केरी एशिया और विश्व के लिए जरूरी भारत और अमेरिका की मजबूत साङोदारी के लिए साझा समृद्धता, लोकतांत्रिक मूल्यों और सुरक्षा को रेखांकित करेंगे.

भारत अमेरिका रणनीतिक वार्ता में शामिल होने के लिए भारत जाने की पूर्व संध्या पर केरी सोमवार को भाषण देंगे. इस वार्ता का वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ सहअध्यक्षता करेंगे. नरेंद्र मोदी सरकार के तहत दोनों देशों के बीच पहली रणनीतिक वार्ता अगले पांच वर्ष के लिए भारत और अमेरिकी रिश्तों की रफ्तार और दायरा तय करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

शीर्ष थिंक टैंक ‘सेंटर फार अमेरिकन प्रोग्रेस’ (सीएपी) ने ‘इंडिया 2020’ कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका ध्यान दक्षिण एशिया में प्रमुख विदेश नीति बहसों और भारत तथा अमेरिका के बीच वैश्विक रणनीतिक साङोदारी को और बढ़ाने के लिए नूतन विचार पैदा करने पर केंद्रित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >