Video : आप मेरी किडनी ले लो, बच्ची ने प्रेमानंद महाराज से कहा
Video : प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर उनके भक्त चिंतित हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक बच्ची महाराज से कह रही है कि आप मेरी किडनी ले लो. आप भी देखें ये दिल छू लेने वाला वीडियो.
Video : सोशल मीडिया में एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्ची प्रेमानंद महाराज से बात करती नजर आ रही है. वीडियो को देखकर कुछ भक्तों की आंखों में आंसू आ रहे हैं. वृंदावन संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर चिंता लोगों में बढ़ गई थी. इस दौरान उनके आश्रम ने पुष्टि की है कि वह ठीक हैं और अपनी दिनचर्या जारी रख रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
आप मेरी किडनी ले लो, बच्ची ने प्रेमानंद महाराज से कहा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्ची माथे पर बड़ा सा टीका लगाए हुए है. वह प्रेमानंद महाराज से बात कर रही है. इस दौरान वह कहती है कि आप मेरी किडनी ले लो. दुनिया को आपकी बहुत जरूरत है. इतना कहते हुए उसकी आवाज रोने वाली हो गई और वह रोने भी लगी. इसके जवाब में महाराज ने कहा कि आपका आशीर्वाद की हमारा काम करेगा. हमारी यही किडनी काम करेगी. बहुत सुंदर…बहुत सुंदर…
यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Health Update : प्रेमानंद महाराज की कैसी है सेहत, आया ताजा अपडेट
प्रेमानंद महाराज ने अपने स्वास्थ्य के बारे में क्या दी है जानकारी?
संत प्रेमानंद महाराज ने बताया कि वे डायलिसिस करा रहे हैं और अपनी रोजमर्रा की जीवनशैली के अनुसार दिनचर्या निभा रहे हैं. उन्होंने अपने भक्तों से अपील की कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है, इसलिए किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. महाराज ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी देखभाल के लिए कई भक्तों ने किडनी दान करने के प्रस्ताव दिए, लेकिन उन्होंने सभी को अस्वीकार कर दिया है.
