Yoga For Hair Loss Problems: बालों के लगातार झड़ने से हैं परेशान, तो इन योगासनों से होगा समाधान

Yoga For Hair Loss Problems: आज के समय में बालों की झड़ने की समस्या काफी आम है, इस परेशानी से खास तौर से महिलाएं पीड़ित हैं. ये हैं आप के लिए कुछ योग आसन जो इस समस्या से आप को समाधान दिला सकते हैं.

By Pushpanjali | March 10, 2024 12:37 PM
Yoga For Hair Loss Problems: बालों के लगातार झड़ने से हैं परेशान, तो इन योगासनों से मिलेगा समाधान

Yoga For Hair Loss Problems: आज के समय में बालों की झड़ने की समस्या काफी आम है, इस परेशानी से खास तौर से महिलाएं पीड़ित हैं. महिलाओं में ये देखा जाता है कि उन्हें अपने बाल बेहद ही प्रिय होते हैं और इसके लिए वो कुछ भी करने के लिए तैयार होती हैं, ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो ये हैं आप के लिए कुछ योग आसन जो इस समस्या से आप को समाधान दिला सकते हैं. मुख स्वानासन- ये एक ऐसा योग आसन है जिसमें आप को दोनों हाथों को जमीन के बल रखना है और अपने पैरों एक साथ जोड़कर नीचे रखना है, और अपने बॉडी को ऊपर के पोजीशन में होल्ड करना है. ऐसा करने से आप का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और आप के स्क्लैप में हेयर फॉलिकल बढ़ेंगे जिससे नए बाल उगने लगेंगे. उत्तानासन- उत्तानासन एक बेहद ही फायदेमंद योग आसन है जो आप के ब्लड ऑक्सीजन फ्लो को बढ़ाता है और स्कैल्प तक पहुंचता है, इस आसन को रोजाना करने से आप को जल्द ही बालों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. सेतु बंधासन-सेतु बंधासन जिसे लोग ब्रिज पोज के नाम से जानते हैं, ये एक आसान योग आसन है जिसे अगर आप रोजाना करें तो आप के हेयर फॉलिकल एक्टिव हो सकते हैं और आप की हेयर ग्रोथ में आप को जादुई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. सिरासन- सिरसन जिसे लोग हेड स्टैंड के नाम से जानते हैं, ये एक बेहतरीन पोज है जिससे आप का ब्लड फ्लो सीधा आप के मस्तिष्क तक पहुंचता है जिससे आप की स्कैल्प को नरीशमेंट मिलता है और हेयर फॉलिकल में उन्नति होती है.

बालों के झड़ने से आप भी हैं परेशान, तो करें ये उपाय

: Yoga For Hair Loss Problems: बालों के लगातार झड़ने से हैं परेशान, तो इन योगासनों से होगा समाधान

Next Article

Exit mobile version