लॉकडाउन में फंसे बेटे के लिए मां ने 1400 किमी दौड़ा दी स्कूटी

कोरोना संकट के बीच हम आपको एक ऐसी मां की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने बेटे की खातिर स्कूटी से ही 1400 किमी की दूरी नाप दी, वो भी अकेले.

By SurajKumar Thakur | April 10, 2020 3:54 PM

लॉकडाउन में फंसे बेटे के लिए मां ने 1400 किमी दौड़ा दी स्कूटी

कोरोना संकट के बीच हम आपको एक ऐसी मां की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने बेटे की खातिर स्कूटी से ही 1400 किमी की दूरी नाप दी, वो भी अकेले. बेटे को वापस घर ले आने का जज्बा ऐसा था कि ना तो ये मां कहीं रूकी और ना ही कहीं थकी. जंगल का सुनसान और भयानक रास्ता भी इस मां को नहीं डरा पाया. कोरोना का डर, लॉकडाउन की सख्ती, सुनसान रास्ता, जंगल, सब पर मां की ममता भारी पड़ी. ममता की ये कहानी जिसने भी सुनी है, सलाम किये बिना नहीं रह सका. आप भी सुनिये.

Next Article

Exit mobile version