Viral Video : थेम्स नदी में पैर डुबोने का वीडियो वायरल, यूजर्स में छिड़ी बहस–कौन है यह शख्स?

Viral Video : लंदन के बीचों–बीच बहने वाली थेम्स नदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने पैर धोता नजर आ रहा है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. वाटर सेफ्टी को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | November 17, 2025 9:55 AM

Viral Video : लंदन के बीचों–बीच बहने वाली थेम्स नदी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति नजर आ रहा है जो संभवतः दक्षिण एशियाई मूल का है. वह नदी के किनारे एक फेमस पर्यटन स्थल के पास खड़ा है और बीच-बीच में अपने पैर पानी में डुबोता हुआ नजर आता है. इस वीडियो को  देखकर यूजर गुस्से में हैं. वे वाटर सेफ्टी को लेकर बात करते दिख रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

सोशल मीडिया पर यूजर लगातार दे रहे हैं रिएक्शन

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रिएक्शन दिया. कई यूजर ने कहा कि यह साबित करने का कोई सबूत नहीं है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति भारतीय है. दूसरे यूजर ने पूछा, “आपने कैसे तय कर लिया कि वह भारतीय है? पड़ोसी देशों के लोगों के भी ऐसे ही चेहरे होते हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “खुद भारतीय होकर किसी निष्कर्ष पर न पहुंचें, जिससे देश की छवि खराब हो.”

कुछ यूजर ने तर्क दिया कि अगर यही काम कोई श्वेत व्यक्ति करता, तो मामला इतना बड़ा नहीं बनता. एक यूजर ने लिखा, “नदियों और समुद्र में पैर भिगोना एक परंपरा जैसा है.” एक अन्य ने कहा, “हो सकता है घूमते-घूमते उसके पैर दर्द कर रहे हों. लोग तो नदियों में तैराकी भी करते हैं.”

प्रदूषण को लेकर भी चिंता

लंदन की पहचान मानी जाने वाली थेम्स नदी बिल्कुल साफ नहीं है. द गार्जियन के मुताबिक, पानी की जांच में E. coli का स्तर पर्यावरण एजेंसी द्वारा “खराब” श्रेणी के लिए तय सीमा से 10 गुना अधिक पाया गया. River Action ने चेतावनी दी है कि सीवेज बहाव और गलत तरीके से जुड़े घरों का गंदा पानी प्रदूषण के बड़े कारण हैं.