भांग का नशा चढ़ जाए तो क्या करें…10 घरेलू उपाय

होली पर मौज-मस्ती तब और भी परवान चढ़ती है जब भांग की खुमारी आपके सिर चढ़कर बोलती है. पकवानों, गुझिया, ठंडई जैसे पकवानों के साथ भांग का मजा कुछ और ही होता है, पर अगर भांग का नशा ज्यादा हो जाए तो अस्पताल में भर्ती होने की भी नौबत आ सकती है.आमतौर पर भांग खाने के बाद शरीर पर नर्वस सिस्टम का कंट्रोल नहीं रहता है. ऐसे में बहुत अधिक हंसना, रोना, सोना जैसे सामान्य लक्षण हो सकते हैं.

By Contributor | March 29, 2021 6:00 AM

भांग का नशा चढ़ जाए तो क्या करें...10 घरेलू उपाय I Holi 2021

होली पर मौज-मस्ती तब और भी परवान चढ़ती है जब भांग की खुमारी आपके सिर चढ़कर बोलती है. पकवानों, गुझिया, ठंडई जैसे पकवानों के साथ भांग का मजा कुछ और ही होता है, पर अगर भांग का नशा ज्यादा हो जाए तो अस्पताल में भर्ती होने की भी नौबत आ सकती है.आमतौर पर भांग खाने के बाद शरीर पर नर्वस सिस्टम का कंट्रोल नहीं रहता है. ऐसे में बहुत अधिक हंसना, रोना, सोना जैसे सामान्य लक्षण हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version