Weather Forecast Updates: दिल्ली में भीषण लू,इन राज्यों में बारिश के आसार

उत्तर पश्चिमी भारत में लू का प्रकोप जारी है जिससे लोग परेशान हैं. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2022 5:39 PM

Weather Forecast Updates: दिल्ली में भीषण लू , इन राज्यों में बारिश के आसार

उत्तर पश्चिमी भारत में लू का प्रकोप जारी है जिससे लोग परेशान हैं. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी गई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार और शुक्रवार को 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, 29 अप्रैल से दो मई 2022 के बीच मौसम में बदलाव की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. इस समय आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे, जबकि उत्तर-पूर्वी भाग में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 28 अप्रैल को रांची, बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा व गिरिडीह में लू चलने की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version