Weather Alert: इन राज्यों में 26 जून के बाद मानसून की एंट्री, बिहार-झारखंड और यूपी में धीमी पड़ी रफ्तार

Weather Alert: पूरे देश में फैलते मॉनसून की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो रही है तो कई राज्य ऐसे भी हैं जहां मॉनसून ने अब तक दस्तक नहीं दी है.. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ भागों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून की रफ्तार धीमी रहने की संभावना है. इसकी वजह बड़े स्तर पर मौसम की परिस्थितियां अनुकूल नहीं होना है. इधर उत्तराखंड में मॉनसून की जबरदस्त बारिश हो रही है जिससे नदियां उफान पर बन गई है. जिससे बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश से चट्टाने दरकने लगे हैं. वहीं गुजरात में भी भारी बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2021 4:06 PM

Weather: इन राज्यों में 26 जून के बाद मानसून की एंट्री, बिहार-झारखंड और यूपी में धीमी पड़ी रफ्तार

Weather Alert: पूरे देश में फैलते मॉनसून की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो रही है तो कई राज्य ऐसे भी हैं जहां मॉनसून ने अब तक दस्तक नहीं दी है.. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ भागों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून की रफ्तार धीमी रहने की संभावना है. इसकी वजह बड़े स्तर पर मौसम की परिस्थितियां अनुकूल नहीं होना है. इधर उत्तराखंड में मॉनसून की जबरदस्त बारिश हो रही है जिससे नदियां उफान पर बन गई है. जिससे बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश से चट्टाने दरकने लगे हैं. वहीं गुजरात में भी भारी बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है. देखिए पूरी खबर..

Next Article

Exit mobile version