Video : नागालैंड और मेघालय में जारी है मतदान, 59-59 सीटों पर हो रहा मुकाबला

मतदान के बाद मेघालय, नगालैंड के साथ-साथ त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 2 मार्च को घोषित कर दिए जाएंगे.

By Raj Lakshmi | February 27, 2023 4:03 PM

नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. अबतक मेघालय में 9 बजे तक 26.70% जबकि नागालैंड में 11 बजे तक 35.76% मतदान हुआ है. मतदान के बाद मेघालय, नगालैंड के साथ-साथ त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 2 मार्च को घोषित कर दिए जाएंगे. नागालैंड और मेघालय में विधानसभा की 60-60 सीटें है. हालांकि, दोनों राज्यों में 59-59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. दरअसल, नागालैंड में अकुलुतो विधानसभा क्षेत्र से मात्र 2 उम्मीदवार खड़े थे. जिसमें से एक कांग्रेस उम्मीदवार खेकाशे सुमी ने 10 फरवरी को अपना नाम वापस ले लिया है. जिसके बाद यहां से बीजेपी उम्मीदवार कजेतो किनिमी निर्विरोध चुने गए.

वहीं, मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार एच डोनकुपर रॉय लिंगदोह की 20 फरवरी को मृत्यु होने से यहां मतदान नहीं होगा. नागालैंड के 59 विधानसभा क्षेत्रों के 2,315 मतदान केंद्रों पर वोटिगं हो रही है. मतदान के जरिए 13 लाख मतदाता जिनमें 6,55,144 महिला भी शामिल है, आज मतदान कर रहीं हैं. वहीं, मेघालय के 3419 मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान कर रहें हैं. नागालैंड में राष्ट्रीय और राज्य दलों के कुल 12 राजनीतिक दल चुनावी रण में हैं. सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

वहीं, कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों को टिकट दिया है और नागा पीपुल्स फ्रंट 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. आरजेडी, लोजपा के रामविलास पासवान गुट, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी और राकांपा सहित अन्य दल भी मैदान में हैं. साथ ही 19 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं. वहीं, मेघालय में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) दोबारा कार्यकाल हासिल करने की कोशिश कर रही है. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा दिया है.

Next Article

Exit mobile version