Viral Video : घर में घुसा लंबा सांप, बच्ची ने उठाया पोछा और यूं भगाया, लोग हैरान
Viral Video : अगर आपके घर में सांप आ जाए तो आमतौर पर हड़कंप मच जाता है, लेकिन एक वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. जी हां…ऑस्ट्रेलिया के एक परिवार का यह वीडियो है जो वायरल हो रहा है. जंगलों से घिरे एक आलीशान घर में रहने वाले इस परिवार के घर में एक बड़ा सांप घुस आया. देखें उसके बाद क्या हुआ?
Viral Video : अगर घर में सांप आ जाए तो आमतौर पर लोग डर जाते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के जंगलों से घिरे एक आलीशान घर में रहने वाले एक परिवार ने हिम्मत नहीं हारी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बड़े सांप के घर में घुस आने पर एक छोटी बच्ची अपने पिता को सांप दिखाती है, जो ड्रेसिंग मिरर के पीछे छिपा था. हैरानी की बात यह है कि बच्ची ने खुद कमान संभाली और केवल एक पोछे (मॉप) की मदद से सांप को घर से बाहर भगा दिया. देखें वीडियो.
पिता को उस सांप के बारे में बताते दिखी बच्ची
यह वीडियो @mattwright ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. वह जंगली जानवरों और सांपों के साथ अपने अनुभवों के लिए मशहूर सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं. उन्होंने अपने अकाउंट पर अपनी बेटी डस्टी का एक मजेदार और रोमांचक वीडियो शेयर किया. वीडियो में डस्टी अपने पिता को उस सांप की ओर इशारा करते हुए दिखती है, जो उनके घर में घुस आया था. इसके बाद पिता उसे सांप को बाहर निकालने के लिए कहते हैं. बहादुर डस्टी ने हिम्मत दिखाई, एक सफाई वाला पोछा (मॉप) उठाया और सावधानी से सांप को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
परिवार का साहस देखकर लोग हैरान
हैरानी की बात यह है कि वीडियो में न तो पिता डरे और न ही छोटी बच्ची, बल्कि उनकी बहादुरी ने सोशल मीडिया यूजर का ध्यान खींच लिया. वीडियो की सबसे मजेदार बात तब सामने आई जब सांप अभी घर के अंदर ही था और अचानक डस्टी की मां वहां आ गईं. जहां लोगों को उम्मीद थी कि वह डरकर चौंक जाएंगी, वहीं बच्ची की मां, बच्चे और पिता से भी ज्यादा शांत और सहज नजर आईं. इस परिवार का साहस देखकर लोग हैरान रह गए.
