Viral Video: प्लेन क्रैश का बेहद खौफनाक वीडियो, बीच सड़क पर गाड़ियों के ऊपर गिरा विमान
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्लेन क्रैश का बेहद खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस खौफनाक मंजर को देख आपकी भी रूह कांप उठेगी. यहां देखिए प्लेन क्रैश का बेहद खौफनाक मंजर.
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार हम सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो या फोटो देखते हैं, जो हमारी कल्पना से भी परे होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्लेन क्रैश का बेहद खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस खौफनाक मंजर को देख आपकी भी रूह कांप उठेगी.
प्लेन क्रैश का वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है एक विमान लैंड होने के लिए आसमान से उतरता हुआ नजर आ रहा है. विमान के ठीक नीचे सड़क पर सैकड़ों गाड़ियां गुजर रही है. विमान के एक इंजन में आग लगी हुई है, जिससे साफ समझ आ रहा है कि प्लेन का नियंत्रण खो चुका है. देखते ही देखते विमान गाड़ियों के बीच सड़क पर क्रैश लैंडिंग करता है. प्लेन कई गाड़ियों से टकराता है, जिससे गाड़ियां पलट जाती है. विमान तेजी से सड़क पर आगे बढ़ता है और थोड़ी दूर जाकर रुकता है. प्लेन क्रैश का यह खौफनाक मंजर काफी भयावह है.
कितना ही भव्य है 😳
— Ameer Abbas {امیر عبّاس} (@I_Am_AmeerAbbas) September 8, 2025
क्या आपने कभी इस तरह का प्लेन क्रैश देखा है ?
कि कोई प्लेन सीधा रोड पर क्रैश कर जाए
तो क्या ही मंज़र होता है😱 pic.twitter.com/mrLw35uADq
प्लेन क्रैश का खतरनाक मंजर
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जेनरेटेड बताया जा रहा है. यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि यह एआई की सहायता से बनाया गया वीडियो है. इस वीडियो को पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा “वीडियो AI से जेनरेटेड लगता है. बस आपको इमेजिन करने के लिए पोस्ट किया गया है कि कोई प्लेन क्रैश होता है तो वह नजारा कितना खतरनाक होता है.”
