Viral Video : ये नारी बाहर निकल, सब्जी खत्म हो रही है, रावण की आवाज में सब्जी बेचने का अनोखा तरीका

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सब्जी वाला रावण की आवाज में सब्जियां बेचता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | September 26, 2025 9:23 AM

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक सब्जी बेचने वाले शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इसपर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें एक सब्जी वाला अपनी सब्जियों के लिए नहीं बल्कि अपनी आवाज के कारण सुर्खियों में है. वह गली-गली जाकर सब्जियां बेचता है, लेकिन उसकी आवाज इतनी अनोखी और दमदार है कि सुनते ही लोगों को रामायण के ‘रावण’ की याद आ जा रहा है. वीडियो लोग जमकर शेयर कर रहे हैं और सब्जी वाले की आवाज की तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

ये नारी… बाहर निकल…, सब्जी बेचने का अनोखा तरीका

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक सब्जी वाला माइक से आवाज लगाकर सब्जी बेच रहा है. वह ऐसा अंदाज अपनाता है जैसे रामायण का नाटक चल रहा हो. पहले वह रावण की तरह जोर-जोर से हंसता है और फिर कहता है, “ये नारी… बाहर निकल, सब्जी खत्म हो रही है.” उसका यह मजेदार और अलग अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. लोग सब्जी वाले को देखने के लिए अपने घरों से बाहर आते हैं. वीडियो में उसकी आवाज और तरीका देखकर हर कोई हैरान और खुश हो जाता है. यही वजह है कि वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सब्जी बेच रहे हो या औरतों को डरा रहे हो? यूजर ने किया कमेंट

सब्जी वाले का यह वीडियो @actor_rakesh_sahani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे देखकर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्या ये पाताल लोक से सब्जी बेचने आए हैं?” वहीं कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं, “भाई, सब्जी बेच रहे हो या औरतों को डरा रहे हो?”