Viral Video: सूमो फाइटर की तरह भिड़ गए दो कोमोडो ड्रैगन, उठा-पटक का वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दो कोमोडो ड्रैगन सूमो फाइटर की तरह आपस में भिड़ गए हैं. दोनों के बीच उठा-पटक होने लगी. दोनों की जंग देखने के लिए वहां काफी लोग जमा भी है.

By Pritish Sahay | September 10, 2025 5:51 PM

Viral Video: बीच सड़क पर दो कोमोडो ड्रैगन की रोमांचक कुश्ती ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दो विशाल कोमोडो ड्रैगन बीच सड़क पर सूमो रेसलर की तरह आपस में भिड़ते नजर आए. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों एक दूसरे को चित करने में जुटे रहे. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि दोनों सरीसृप एक दूसरे पर टूट पड़े. दोनों सामने आने पर पहले एक दूसरे को घूरते हैं. इसके बाद अचानक से दोनों हमलावर हो जाती हैं. अपने आगे के पंजों से दोनों एक दूसरे को जमीन पर गिराने के लिए जोर लगाने लगते हैं. इस रोमांचक जंग को देखने के लिए वहां कई लोग मौजूद हैं.

दो कोमोडो में हो गई उठा-पटक

कोमोडो ड्रैगन दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली की प्रजाति हैं. ये अपनी शिकारी प्रवृत्ति के लिए कुख्यात हैं, लेकिन इस तरह की लड़ाई दुर्लभ होती है. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों लंबे दैत्याकार ड्रैगन पीछे के पैरों पर खड़े होकर एक-दूसरे को धक्का मारते और पकड़ते नजर आते हैं. दोनों अपने सिर से भी ताकत लगा रहे हैं. यह दृश्य बिल्कुल सूमो कुश्ती जैसा लगता है, जहां दोनों प्रतिद्वंद्वी अपनी पूरी ताकत से एक-दूसरे को गिराने की कोशिश करते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो लाखों व्यूज बटोर चुका है. सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. 19 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि लड़ाई के दौरान एक कोमोडो दूसरे कोमोडो को अचानक से तेज धक्का देता है, जिससे वो एक तरफ गिर जाता है. इसके बाद दूसरा कोमोडो पहले वाले की पीठ पर अपनी गर्दन टिका देता है. शायद यह उसकी जीत का ऐलान था.