Viral Video: सांप को सुनायी बीन की धुन, फिर लचक-लचककर नाचा सांप, वीडियो देख हैरान हो जायेंगे आप
Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों सांप का एक मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सांप बीन की धुन पर लचक-लचककर नाचता नजर आ रहा है. सांप का डांस देख आपकी भी हंसी छूट जायेगी.
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें कुछ वीडियो काफी मजेदार, तो कुछ बेहद खौफनाक भी होते हैं. खासकर जानवरों के वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं. इन दिनों सांप का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सांप बीन की धुन पर लचक-लचककर नाचता नजर आ रहा है. सांप का डांस देख आपकी भी हंसी छूट जायेगी.
बीन की धुन पर नाचा सांप
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है पहले एक सपेरा सांप को बीन की धुन पर नचाता है. इसके बाद एक शख्स उसी वीडियो को एक दूसरे सांप को दिखाता है और उसे इस तरह नाचने को कहता है. इसके बाद सांप जीभ निकालकर मस्त लचक-लचककर नाचता है और वह शख्स सपेरा बन बीन बजाने की एक्टिंग करता है.
लोगों को खूब पसंद आ रहा वीडियो
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को करीब 6 हजार लोगों ने लाइक किया है. वहीं कई लोगों ने कमेंट भी किया है, जिसमें लोग सांप के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो पर करीब 2 लाख व्यूज है. वीडियो बनाने वाला शख्स अक्सर इस तरह के सांपो के साथ वीडियो बनाता रहता है.
