Viral Video: कौन बड़ा सूरमा! सांप और नेवले की खूनी जंग, 33 सेकंड का वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा
Viral Video: सांप और नेवला... दो जानी दुश्मनों के बीच एक बार फिर खूनी जंग देखने को मिली. 33 सेकंड का वीडियो देखकर किसी का भी कलेजा कांप सकता है. दोनों एक दूसरे पर खतरनाक हमला करते दिख रहे हैं. दोनों एक बार फिर साबित करने में लगे हैं कि दोनों में से कौन है ज्यादा बड़ा शूरमा.
Viral Video: सांप और नेवले की लड़ाई के किस्से सभी ने सुने ही होंगे, लेकिन जब दोनों जानवरों की लाइव फाइट देखने को मिलती है तो कलेजा कांप जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीाडियो में सांप और नेवले की खूनी जंग काफी भयावह है. देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों जानवर एक दूसरे पर पूरी ताकत से हमला कर रहे हैं. सांप बार-बार नेवले को अपनी कुंडली में लपेटने की कोशिश कर रहा है, लेकिन फुर्तीला नेवला हर बार बच कर निकल जा रहा है साथ ही हमला भी कर रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @cute_girl789 के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो में दो जानी दुश्मन की खूनी जंग हो रही है.
कौन बड़ा शूरमा?
कहा जाता है कि सांप और नेवला की दुश्मनी सदियों पुरानी है. दोनों जब भी एक दूसरे के सामने आते हैं, तो आगे एक ही जानवर जा पाता है. जंग होती ही होती है, और दोनों में से एक को मरना ही होता है. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसका भी कुछ ऐसा ही फलसफा है. वीडियो में दिख रहा है कि चारो ओर से घिरे जहारदीवारी में सांप और नेवले के बीच जंग छिड़ी हुई है. दोनों पूरी ताकत से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. अचानक नेवला सांप के फन पर घात लगाकर हमला कर देता है. नेवले के हमले से सांप छटपटा कर रह गया. वो नेवले को काटने की कोशिश करता नजर आ रहा है, लेकिन नेवला अपनी फुर्ती से बार-बार बाजी पलट दे रहा है. सांप के हमले से बचने के लिए वो जमीन पर कई बार चकरंती घूमता नजर आता है.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही सांप ने हमला किया नेवले ने उसके मुंह को अपने पैने दांतो से जकड़ लिया. सांप दर्द से छटपटाने लगा. वो कई बार नेवले के जबड़े से छूटने की कोशिश करता नजर आया, लेकिन नेवले ने अपनी पकड़ जरा भी ढीली नहीं की. 33 सेकंड के वीडियो में दोनों की जबरदस्त लड़ाई दिखाई दे रही है. सांप ने कई बार उसे अपने शरीर से लपेटने की कोशिश की, मगर उसकी यह कोशिश एक बार भी कामयाब नहीं हो पाई. नेवला काफी आक्रामक तरीके से सांप पर हमला करता रहा. अंत में नेवले ने सांप को तड़पा तड़पा कर मार दिया. इस लड़ाई का नतीजा हर बार की तरह रहा, नेवले ने सांप को अंत में मार डाला.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘इन दोनों की लड़ाई मैंने कई बार देखी है लेकिन हमेशा विजय नेवला होता है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘ये हमने पहले केवल सुना आज हमने इस वीडियो में देख भी लिया और यही हकीकत है कि नेवला सांप की लड़ाई में नेवला ही जीतता है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘नेवले की मोटी और घनी फर भी सांप के दांत को अंदर तक चुभने से रोकती है. यह सुरक्षा कवच उसे हल्के और सतही काटने से बचाता है.’ इसके अलावा भी कई और यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
