Viral Video : अजगर ने पकड़ लिया बिल्ली को, इसके बाद जो हुआ उसे देख रह जाएंगे दंग

Viral Video : एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अजगर के चंगुल से बिल्ली को बचाते हुए दिखाई दे रहा है. उसने सांप की पूंछ पकड़कर उसे झुलाया और बिल्ली को छुड़ाया. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | November 3, 2025 12:39 PM

Viral Video : सिंगापुर में एक व्यक्ति ने बहादुरी दिखाते हुए अजगर के चंगुल से एक बिल्ली को बचाया. उसने एक हाथ में फोन पकड़े हुए वीडियो रिकॉर्ड किया जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर बाद में शेयर किया. वीडियो में नजर आ रहा है कि दूसरे हाथ से सांप की पूंछ पकड़कर उसे हवा में वह झुला रहा है. यह एक मिनट का वीडियो मार्कस ली ने 30 अक्टूबर को फेसबुक पर पोस्ट किया. ली ने बताया कि उन्होंने पास की झाड़ियों से एक अजीब सी आवाज सुनी और तुरंत वहां पहुंचा. उसे सांप की पूंछ दिखाई दी. वीडियो में देखें उसके बाद शख्स ने क्या किया.

कैसे बची बिल्ली की जान? जानें

मार्कस ली ने बताया कि वे बिना सोचे-समझे तुरंत एक्शन में आये और सांप को पकड़कर उठाया. सांप के साथ बिल्ली भी हवा में उठ गई. वीडियो में नजर आ रहा है कि बिल्ली नाली में फंसी थी और अजगर उसे लपेटकर दम घोंटने की कोशिश कर रहा था. ली ने साहस दिखाते हुए सांप को नाली से बाहर निकाला, जबकि वह बिल्ली को कसकर लपेटे हुए था.

यह भी पढ़ें : Viral Video : काटते वक्त कितना जहर छोड़ता है सांप, देखें 19 सेकंड के वीडियो में

ली ने सांप और बिल्ली दोनों को बार-बार झुलाया और फिर पैर की मदद से उन्हें अलग करने की कोशिश की. कुछ प्रयासों के बाद बिल्ली खुद को छुड़ाने में सफल रही और तेजी से भाग गई. बाद में अजगर पास की झाड़ियों में चला गया. ली ने बताया कि बिल्ली भागकर सुरक्षित जगह पर छिप गई.