Viral Video: सांप ने किया नन्ही गिलहरी पर हमला तो मां ने सिखाया खतरनाक सबक, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: बच्चे पर मुसीबत आई तो एक नन्ही गिलहरी ने खतरनाक सांप को ही मार दिया. सुनने में भले ही थोड़ा अटपटा लगे, लेकिन वाकई में एक गिलहरी ने सांप मार दिया. सोशल मीडिया में यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है.

By Pritish Sahay | September 28, 2025 7:22 PM

Viral Video: बच्चे पर मुसीबत आ जाए तो एक मां क्या कर सकती है. सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो आते रहते हैं जिसमें एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरती है. ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है. यह वीडियो चौंकाने वाला है. इसमें एक गिलहरी ने अपने आकार से काफी बड़े सांप को मार डाला. वीडियो सोशल मीडिया पर सबको हैरान कर रहा है. इसे एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सांप अपनी कुंडली में एक नन्ही गिलहरी को दबोचे हुए हैं. उस गिलहरी की मां सांप के चंगुल से अपने बच्चे को छुड़ाने की कोशिश कर रही है. कोई रास्ता नहीं निकलने पर गिलहरी सांप से सीधी भिड़ जाती है. सोशल मीडिया पर इस मां की साहस की काफी तारीफ हो रही है. वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

गिलहरी ने सांप को कर दिया खत्म

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सांप हमलावर गिलहरी को बार बार काटने की कोशिश कर रहा है. हालांकि अपनी फुर्ती से वो सांप से हर बार बच जाती है. सांप बच्चे को अपनी लंबी पूंछ से लपेट लेता है, लेकिन मां गिलहरी का रिएक्शन देखने लायक होता है. वह तुरंत हमला बोल देती है. तेज दांतों से सांप के शरीर पर काटती है, पंजों से उसे खींचती है और पूरे जोश के साथ लड़ती रहती है. लगभग दो मिनट 20 सेकंड के इस संघर्ष में गिलहरी कई बार सांप को काटती है. लड़ाई के दौरान सांप एक बार मां गिलहरी को भी अपनी पकड़ में ले लेता है, लेकिन बड़ी चतुराई से गिलहरी उसकी पकड़ से निकल जाती है और फिर दोगुने जोश से हमला करती है. सांप भी हार मानने को तैयार नहीं था. वह मां को भी लपेटने की कोशिश करता है. लेकिन मां की ममता ने सब कुछ बदल दिया. आखिरकार गिलहरी सांप के गर्दन पर हमला कर उसे ढेर कर देती है.

बहादुर गिलहरी ने बचाई बच्चे की जान

गिलहरी ने जबरदस्त लड़ाई के बाद अपने बच्चे को आखिरकार बचा लिया. हालांकि सांप की कुंडली में टाइट से सपेटे जाने के कारण वो बेजान सा हो गया था. चलने भी नहीं पा रहा था. इसके बाद गिलहरी मां ने जो ममता दिखाई को दिल जीत लेने वाला था. उसने अपने बच्चे को अपने मुंह से पकड़कर पेड़ पर चढ़ गई, जहां उसका घर था. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसे अब तक 1.77 लाख लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने मां गिलहरी की जमकर तारीफ की है. एक यूजर्स ने लिखा ‘मुझे नहीं लगता कि बाकी गिलहरियां उसकी कहानी पर और इस बात पर विश्वास करेंगी कि उसने सांप को कैसे हराया.’ एक और यूजर ने लिखा ‘ये जिंदगी और मौत का मुकाबला था. सरासर जानलेवा लड़ाई. अपने बच्चे की जिंदगी के लिए लड़ रही किसी मां के खिलाफ कभी शर्त मत लगाइए.’ एक और यूजर ने लिखा ‘जिनसे आप प्यार करते हैं, उनका साथ कभी मत छोड़िए. कभी नहीं.’