Viral Video: पानी में मस्ती कर रहा था पप्पी, मम्मा डॉगी ने रोकना चाहा लेकिन नहीं मानी बात, देखें आगे क्या हुआ

Viral Video: सोशल मीडिया पर फिलहाल एक बड़ा प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मम्मा डॉगी अपने बच्चे को पानी में खेलने से रोकती नजर आती है. जब पप्पी उसकी बात नहीं मानता, तो मम्मा डॉगी प्यार भरे अंदाज में उसकी पूंछ पकड़कर उसे पानी से बाहर खींच लेती है. आइए देखते इस वीडियो को..

By Ankit Anand | October 26, 2025 9:55 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के प्यारे-प्यारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. वीडियो में अक्सर उनकी हरकतें हमारा मन मोह लेती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिलहाल बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है जो बेहद प्यारा और इमोशनल है. वीडियो जब आप देखेंगे तब आपको भी समझ आएगा कि मां का प्यार सिर्फ इंसानों तक ही सीमित नहीं होता है. इंसान हो या जानवर मां अपने बच्चे को लेकर हमेशा एक्टिव रहती है. आइए देखते हैं वीडियो को… 

मां तो खैर मां होती है…  

वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि एक छोटा पप्पी पानी भरे गड्ढे में मस्ती करते हुए उतर जाता है. मम्मा डॉगी पहले तो उसे भौंककर रोकने की कोशिश करती है. लेकिन जब पप्पी उसकी बात नहीं मानता, तो वो खुद आगे बढ़ती है और प्यार भरे अंदाज में अपने मुंह से उसकी पूंछ पकड़कर उसे पानी से बाहर खींच लेती है. ये वीडियो देखने के बाद कई लोगों को अपनी मम्मी की याद जरूर आ गयी होगी क्यूंकि ये वीडियो है ही इतना प्यारा.  

Viral Video: देखें वीडियो

लोगों ने किए कमेंट्स

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर tv1indialive के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वोडो को करीब 3 लाख 84 हजार लोगों ने देख लिया है. इतना ही नहीं करीब 31 से ज्यादा लोगों ने इसे लिखे भी किया है. वीडियो सामने आने के बाद बहुतों ने ढेर सारे कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘इंसान हो या जानवर मां तो मां होती है.’ तो दूसरे ने लिखा, ‘सारी मम्मियां एक जैसी ही होती हैं.’ तीसरे यूजर ने लिख रखा था, ‘ मां तो मां होती है किसी की भी हो, उसकी जगह कोई नहीं ले सकता.

यह भी देखें: Viral Video: खूंटे से बंधी मां को बछड़ा लाकर खिलाने लगा भुट्टा, वीडियो देख पिघल जाएगा आपका भी दिल

यह भी देखें: Viral Video: चूहा भागता रहा और बिल्ली दौड़ाती रही, वीडियो देख आपको भी याद आ जाएगा टॉम एंड जेरी कार्टून