Viral Video : बंदर से भी चालाक निकला ये शख्स, वीडियो देखकर आप भी हंस देंगे

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो एक बंदर का है. वीडियो में उसकी मासूमियत और शरारत दोनों दिख रही हैं. वहीं, शख्स की चालाकी भी लोगों को खूब मनोरंजक लगी, इसलिए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | September 21, 2025 11:37 AM

Viral Video : बंदरों की शरारतों के किस्से आपने जरूर देखे या सुने होंगे. वे कभी लोगों का खाना छीन लेते हैं तो कभी कोई सामान ले जाते हैं. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बंदर एक पर्यटक का चश्मा छीनता नजर आ रहा है. पहले तो लोग घबरा जाते हैं, लेकिन उसके बाद जो नजारा सामने आता है, उसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे और खूब मजे ले रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ विदेशी पर्यटक किसी जगह घूमने आए हैं और ऊपर चढ़ाई कर रहे हैं. इसी बीच वहां बैठा एक बंदर एक पर्यटक का चश्मा छीन लेता है. लेकिन पर्यटक परेशान नहीं होता और शांत रहता है, इसके बाद जो वो करता वह बहुत ही मजेदार है. जी हां…क्योंकि उसे पता था कि बंदर अपने आप चश्मा वापस नहीं करेगा. थोड़ी देर बाद एक दूसरा पर्यटक वहां आता है और झट से अपना चश्मा बंदर के हाथ से ले लेता है. बंदर गुस्सा होता है, लेकिन उस पर हमला नहीं करता. बंदर को यह भी नहीं पता चलता कि उसका चश्मा किसने ले लिया.

सोशल मीडिया यूजर हंस-हंसकर लोटपोट

यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुउ कैप्शन में लिखा गया है कि “बंदर ऐसा इसलिए करते हैं ताकि कोई उन्हें खाना दे और वो चोरी की हुई चीज वापस गिरा दें. यह बंदर इस बात से नाराज था कि उसका घोटाला कामयाब नहीं हो सकता.”