Viral Video: महाकुंभ में 36 साल बाद मिली दोस्त, अफसर ने यूं बयां किया दिल का हाल

Viral video: महाकुंभ के मेले में फायर ऑफिसर संजीव कुमार अपनी महिला मित्र रश्मि से 36 साल बाद मिलते हैं. वीडियो बनाते हुए वह अपने दिल की बात उनसे कुछ इस तरह कहते हैं. वीडियो हुआ वायरल

By Neha Kumari | February 27, 2025 1:24 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है, जहां दो दोस्त पढाई के बाद बिछड़ जाते हैं और अचानक किसी दिन कई साल बाद मिलते हैं, और पुराने दिनों को याद करते हैं. ये फिल्मी सीन हुआ है, महाकुंभ में ड्यूटी कर रहे फायर ऑफिसर संजीव कुमार सिंह के साथ, जहां उन्हें अपनी दोस्त 36 सालों बाद मिलती है. अपनी महिला मित्र रश्मि गुप्ता से मिलकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. वह वीडियो बनाते हुए रश्मि से व्यवस्था कैसी है पूछते हैं, साथी बताते हैं कि वह लखनऊ के एक कॉलेज में टीचर हैं. वह व्यवस्था के बारे में अपना अनुभव शेयर करते हुए संजीव की तारीफ में कहती है,”इनकी पर्सनैलिटी अब एकदम बढ़िया हो गई है. बचपन में तो ये चुपचाप शांत रहता था.” जिस पर वह कहते हैं कि अगर इस महिला मंडली ने हमारे पढ़ाई के समय तारीफ की होती तो हमारे दिन बहुत अच्छे गुजरे होते. जवानी में लोग सुंदर लगते हैं, अब हमारी उम्र 55 वर्ष हो गई है. उस समय तो उन्होंने हमें भाव नहीं दिया और अब तारीफ कर रही हैंं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है. इस वीडियो को शेयर किया है @SachinGuptaUP  ने x प्लेटफॉर्म पर.