Viral Video: अच्छा तो ऐसे बनाते हैं हमें उल्लू! खुल गयी जादूगरों की सारी पोल, ट्रिक हुई वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह की वीडियो वायरल होती रहती है. इन दिनों जादूगर का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में जादूगरों के ट्रिक को बताया गया है कि कैसे जादूगर हाथों की सफाई दिखा कर हमें जादू दिखाते हैं. यहां देखिए वीडियो.

By Dipali Kumari | September 23, 2025 12:37 PM

Viral Video: जादू-वादू कुछ नहीं होता, सब दिमाग का खेल है, इस तरह की बातें आपने भी कभी न कभी जरूर सुनी होगी. अलग-अलग ट्रिक से हमारा दिमाग घुमाने वाले जादूगरों की अब सारी पोल खुल गयी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जादूगरों के ट्रिक को बताया गया है कि कैसे जादूगर हाथों की सफाई दिखा कर हमें जादू दिखाते हैं.

जादूगर का वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जादूगर लड़कियों को जादू दिखा रहा है. पहले वह ग्लास का पानी बदलने वाला जादू दिखाता है, जिसे वह बड़ी सफाई से करता है. इसके बाद ताश के पत्तों वाला, बॉल गायब करने वाली और भी कई तरह की जादू दिखाता है. ये सभी देख लड़कियां अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाती. लेकिन पीछे से कैमरे में जो रिकॉर्ड हो रहा है, वह काफी चौंकाने वाला है.

2 लाख से अधिक व्यूज

इस वायरल वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. वहीं करीब 2 हजार लोगों ने वीडियो लाइक किया है. वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी है. कई लोग अपने बचपन में जादू देखने का अनुभव साझा कर रहे हैं, तो कई लोग जादूगरों के टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं.