Viral Video: पर्यटकों के सामने तेंदुआ ने किया हिरण का शिकार, खौफनाक मंजर देख उड़े सब के होश

Viral Video: जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों के सामने कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख हर किसी के होश उड़ गये. पर्यटकों के सामने ही एक तेंदुआ ने हिरण को अपना शिकार बनाया. इस खौफनाक मंजर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Dipali Kumari | September 24, 2025 1:51 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार इनमें से कुछ वीडियो बेहद ही मजेदार, तो कुछ बेहद खौफनाक होते हैं. इन दिनों जंगल सफारी का एक भयावह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में पर्यटकों के सामने एक तेंदुआ हिरण का शिकार करता नजर आ रहा है. शिकार का यह खौफनाक दृश्य देख हर कोई दंग रह गया.

शिकार का वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है झाड़ियों के बीच में से एक तेंदुआ हिरण को अपने जबड़े में दबाकर निकलता है. तेंदुआ हिरण को लेकर तेजी से भागता है. मौके पर कुछ पर्यटक भी हैं, जो जंगल सफारी का मजा ले रहे हैं. अपनी खुली आंखों से यह खौफनाक मंजर देख पर्यटक हैरान हो जाते हैं. वहीं कई लोग इस घटना को अपने कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं. तेंदुआ हिरण को लेकर एक पेड़ पर चढ़ जाता है.

वीडियो पर 1 लाख से अधिक व्यूज

इस वायरल वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. साथ ही कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, “बड़ा खतरनाक तेंदुआ है”. एक ने लिखा “भूखा तेंदुआ था, अपनी भूख मिटा ली , लेकिन देखो शिकार को गिरने नही दिया. इसके अलावा कई लोग तेंदुआ की बहादुरी और फुर्ती की तारीफ कर रहे हैं.