Viral Video : समूचा निगल गया, यह तो एनाकोंडा का भी बाप निकला, वीडियो देखकर सब हैरान

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कोमोडो ड्रैगन जिंदा बकरी को निगलते नजर आ रहा है. इस खौफनाक नजारे ने लोगों को डरा दिया और हैरान भी कर दिया. आप भी देखें यह खतरनाक वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | September 28, 2025 3:41 AM

Viral Video : एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें ऐसा नजारा देखने को मिला कि लोगों की रूह कांप गई और वे दंग रह गए. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक विशालकाय कोमोडो ड्रैगन अपनी भूख मिटाने के लिए बकरी को जिंदा ही निगलता नजर आ रहा है. यह नजारा इतना डरावना है कि कई यूजर्स ने इसे एनाकोंडा से भी ज्यादा खतरनाक बताते दिख रहे हैं. आप भी देखें इस डरावने वीडियो को.

बकरी की सारी कोशिशें नाकाम

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डरी-सहमी बकरी जमीन पर बैठी होती है, तभी वहां दैत्य जैसे लंबे और ताकतवर शरीर वाला कोमोडो ड्रैगन आ धमकता है. कुछ ही पलों में वह बकरी पर हमला करता है और उसे जिंदा ही निगल जाता है. बकरी के पास बचने का कोई मौका नहीं होता और उसकी सारी कोशिशें नाकाम होती वीडियो में नजर आ रहीं हैं.

यह भी पढ़ें : Viral Video : जंगली सूअर की गर्दन बाघ में मुंह में, तभी दौड़ा मगरमच्छ, वीडियो कर रहा है हैरान

यह खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Aazma30 नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “ओह! यह तो एनाकोंडा का भी बाप निकला, समूचा निगल गया. आप वहां होते तो क्या करते?” करीब एक मिनट लंबे इस वीडियो में कोमोडो ड्रैगन बकरी को जिंदा ही निगलता दिख रहा है. 500 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो में कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. कुछ यूजर ने इसे सबसे खतरनाक वीडियो बताया.