Viral Video: बकरी को जिंदा निगल गया यह दानव, अजगर से भी खतरनाक, वीडियो वायरल
Viral Video: प्रकृति की दुनिया में कभी-कभी ऐसे दृश्य दिख जाते हैं जो इंसान को हैरान कर देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय कोमोडो ड्रैगन एक पूरे बकरे को चंद सेकंडों में निगल जाता है.
Viral Video: जंगल की दुनिया में एक से एक बड़े शिकारी हैं. अपने शिकार को पल भर में साबुत निगल जाना इनके लिए आम बात है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक कोमोडो ड्रैगन पूरे बकरे को जिंदा निगल गया है. इंटरनेट पर वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि एक बकरी की गंध पाकर कोमोडो आ गया है ड्रैगन अपनी धीमी चाल से चलता हुआ बकरे को अपने जबड़े से उठा लेता. देखते ही देखते पूरे बकरे को वो निगल गया. महज कुछ सेकंडों में कोमोडो पूरे बकरे को निगल गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. कई लोगों वीडियो देखकर आश्चर्य जताया है.
कुछ सेकंडों में कोमोडो ने निगल लिया पूरा बकरा
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है. बकरे को निगलने के दौरान कोमोडो का गला पूरा फैल जाता है, जिससे इसे बड़े जानवरों को निगलने में आसानी होती है. कोमोडो बड़ा शिकारी है जो अजगर की तरह अपने शिकार को साबुत निगल जाता है. आम तौर पर कोमोडो हिरण, सूअर, बकरी का शिकार करता है. यह पानी के अंदर रहने वाले जानवरों को भी अपना निशाना बनाता है.
काफी लचीला होता है कोमोडो का जबड़ा
कोमोडो ड्रैगन के जबड़े काफी लचीले होते हैं, जो सांपों की तरह फैल सकते हैं, और पेट इतना खिंचावदार होता है कि एक बार में 80 फीसदी शरीर के वजन तक का शिकार निगल सकता है. कोमोडो ड्रैगन का अस्तित्व खतरे में हैं. इनके विलुप्त होने का खतरा मंडरा रहा है. इसके संरक्षण के उपाय किए जा रहे हैं. कोमोडो ड्रैगन सबसे ज्यादा रूप से इंडोनेशिया के कोमोडो, रिंका और फ्लोरेस द्वीपों पर पाया जाता है.
