Viral Video : 2 घंटे की अनुमति दो सरकार, दिवाली के बीच LOC पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

Viral Video : जहां देश दिवाली, मिठाइयों और पटाखों के साथ मना रहा है. वहीं भारतीय सेना के जवानों ने LOC पर त्योहार मनाते हुए पाकिस्तान को एक मजबूत और देशभक्ति से भरा चेतावनी मैसेज भेजा है. इसका वीडियो सामने आया है. आप भी देखें ये वीडियो.

By Amitabh Kumar | October 20, 2025 2:56 PM

Viral Video : भारतीय सेना के जवान LOC पर दिवाली का जश्न अपनी खास शैली में मना रहे हैं. इसका वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि भारतीय सेना के जवान एकजुट होकर देशभक्ति गीत गा रहे हैं. इस गीत का अर्थ है, “हमें दो घंटे की अनुमति दो, और हम दुश्मन के देश को धुंआ बना देंगे.” वीडियो में सैनिकों का आत्मविश्वास, गर्व और देश की रक्षा के लिए तत्परता साफ दिखाई दे रही है. यह क्लिप सोशल मीडिया पर Baba Banaras™ @RealBababanaras नाम के यूजर ने शेयर किया है. देखें वीडियो.

यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों को छू रहा है. यूजर सैनिकों की अडिग भावना और सीमाई परिस्थितियों में भी अनुशासन की तारीफ कर रहे हैं. कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं, “हमारी सेना और रक्षा बलों पर गर्व है.” वीडियो में नजर आ रहा है कि एक जवान बहुत ही सुरीली आवाज में गाना गा रहा है. वहीं उसके साथ खड़े अन्य जवान ताली बजाकर उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : केवल विक्रांत के नाम से ही कांप जाता है पाकिस्तान, देखें जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी ने क्या कहा