Viral Video : इस खतरनाक सांप को चट से मारकर पट से खा जाता है ये पक्षी

Viral Video : पफ एडर सांप लोगों के लिए खतरनाक होते हैं, लेकिन ग्राउंड हॉर्नबिल को देखकर इनके होश उड़ जाते हैं. जी हां…सही सुना आपने. यह पक्षी पफ एडर को देखते ही मार देता है और खा जाता है. यदि आपको यकीन नहीं हुआ तो देखें ये वीडियो.

By Amitabh Kumar | October 5, 2025 2:38 PM

Viral Video : सांप देखकर लोग डर जाते हैं, क्योंकि ये दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में गिने जाते हैं. जानवर भी आम तौर पर सांपों से डरते हैं जिसका वीडियो समय–समय पर वायरल होता है. लेकिन कुछ पक्षी ऐसे भी हैं जो सांपों से बिलकुल नहीं डरते, बल्कि सांप उन्हें देखकर भागने लगते हैं. जी हां…ऐसा ही पक्षी है ग्राउंड हॉर्नबिल, जो अफ्रीका में पाया जाता है. यह पक्षी सांपों का सबसे बड़ा दुश्मन है और जहरीले सांपों को भी आसानी से मारने की क्षमता रखता है. सोशल मीडिया पर इस पक्षी और सांप से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि पक्षी दक्षिणी ग्राउंड हॉर्नबिल हैं, जो पफ एडर नामक सांपों का शिकार कर रहे हैं. पफ एडर अफ्रीका में रहने वाली बहुत जहरीली वाइपर प्रजाति का सांप है, जो हर साल कई लोगों की मौत का कारण बनता है. लेकिन ग्राउंड हॉर्नबिल इस सांप से बिल्कुल नहीं डरते, बल्कि इनका काल बन जाते हैं. ये पक्षी कैसे पफ एडर को पकड़कर मारते हैं और आराम से खाते हैं. इनकी चोंच बड़ी, नुकीली और मजबूत होती है, इसलिए सांप उनके सामने टिक नहीं पाता. इसी वजह से ये पक्षी आसानी से सांपों का शिकार कर लेते हैं.

यह भी पढ़ें : Video : पुल टूटा लेकिन हिम्मत नहीं, ऑटो रिक्शा कंधे पर उठाकर नदी पार करने लगे लोग