Viral Video: बंदरों का कबड्डी महामुकाबला, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने धूम मचा रखी है, जिसमें बंदरों की टोली कबड्डी के मैदान में नजर आ रही है. जी हां, आपने सही सुना- बंदरों का कबड्डी मैच. वीडियो में बंदर दो टीमों में बंटे नजर आ रहे हैं, एक में 6 और दूसरी में 5 खिलाड़ी. ये बंदर कबड्डी के असली खिलाड़ियों की तरह एक-दूसरे को छूकर भागते दिख रहे हैं. कभी "कबड्डी-कबड्डी" का अंदाज तो नहीं बोल रहे, लेकिन उनकी मस्ती और चपलता देखकर लगता है मानो ग्रैंड कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हो गया हो.
Viral Video: इस मजेदार वीडियो को Jitendra Barma ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. अब तक 1.7 मिलियन लोग वीडियो को देख चुके हैं, और 72 हजार से ज्यादा लाइक्स की बौछार हो चुकी है. 500 से अधिक कमेंट्स में लोग इस वीडियो की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. खास तारीफ हो रही है कैमरा मैन की, जिसने इस अनोखे मैच को इतने शानदार तरीके से कैद किया. कुछ यूजर्स ने तो मजाक में कैमरा मैन को “थर्ड अंपायर” का खिताब तक दे डाला.
हंसी का डोज
ये वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखते ही हंसी छूट जाएगी. बंदरों की चुस्ती-फुर्ती और उनका कबड्डी स्टाइल देखकर लोग बार-बार वीडियो को देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे जमकर शेयर कर रहे हैं, और हर कोई इस कबड्डी चैंपियंस का फैन बन गया है. एक यूजर ने बंदरों के बीच जारी कबड्डी मुकाबले को भारत और पाकिस्तान मैच बता दिया. एक ने वीडियो की तारीफ करते हुए लिखा, “अच्छा वीडियो है यार, दिमाग हिला देने वाला.”
