Viral Video : एक दूसरे को पटक–पटक के मारते दिखे दो चूहे
Viral Video : न्यूयॉर्क के मेट्रो स्टेशन पर दो चूहों की जोरदार लड़ाई का वीडियो एक यात्री ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला. इसमें चूहे इंसानों की तरह लात-घूंसे मारते दिखे. यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया जिसपर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
Viral Video : न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन मेट्रो प्लेटफॉर्म पर दो चूहों की जोरदार लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. इस नजारे ने लोगों को हैरान तो किया हीं, साथ में उन्हें मजेदार कमेंट करने पर मजबूर भी कर दिया. इंटरनेट यूजर्स इसे इंसानों की ‘स्ट्रीट फाइट’ से तुलना कर मजाक बना रहे हैं, जिससे वीडियो और भी चर्चा में आ गया है. आप भी देखें आखिर क्या ऐसा है इस वीडियो में.
NYC rats fighting > Yoda vs Dooku pic.twitter.com/HXgtgYyfG6
— Rohit Gupta (@guptro) August 29, 2025
लगभग एक मिनट की वायरल वीडियो क्लिप में दो चूहे किसी ट्रेंड स्ट्रीट फाइटर की तरह भिड़ते नजर आ रहे हैं. वे हवा में उछलकर वार-पलटवार करते हैं, जैसे किसी एक्शन फिल्म का सीन हो. कई नेटिजन्स ने उनके मूव्स की तुलना ‘टीनएज म्यूटेंट निंजा टर्टल’ से की है. चूहों की जोरदार लड़ाई का यह वीडियो @guptro नाम के एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, “ओ भाईसाब! चूहों ने एकदम ब्रूस ली जैसे मूव्स दिखाए.” दूसरे ने कहा, “ये तो इंसानों की तरह लड़ रहे हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसे लड़ रहे हैं मानो खून के प्यासे हों.” वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, “कोई तो छुड़ाओ, वरना किसी की जान चली जाएगी.”
