Viral Video: शेर का घमंड चूर…भैंस ने पलट दिया खेल, जंगल का राजा दुम दबाकर भागा

Viral Video: सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल होता है. इस समय भी एक धमाकेदार वीडियो देखा जा रहा है. वीडियो बहुत बड़ा मैसेज दे रहा है, अगर एकता हो तो बड़ी से बड़ी चुनौती को भी आसानी से पार किया जा सकता है. आप सोच रहे होंगे, आखिर किस वायरल वीडियो के बारे में यहां बात हो रही है. तो रुकिए, आपको वीडियो के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 6, 2025 10:31 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शेर और भैंस से जुड़ा है. वायरल क्लिप में जंगल का राजा शेर एक अकेली भैंस पर हमला करता नजर आता है, लेकिन भैंसों के झुंड की दमदार एंट्री से पूरा खेल पलट जाता है. शेर को मजबूरन दुम दबाकर भागना पड़ता है. यह वीडियो न केवल रोमांचक है, बल्कि एकता की ताकत का जीता-जागता सबूत भी पेश करता है.

शेर का घमंड चूर, दुम दबाकर भागा जंगल का राजा

फुटेज में साफ दिख रहा है कि पानी पी रही भैंस पर अचानक बबर शेर पीछे से टूट पड़ता है. शेर अपने मजबूत पंजों से भैंस को जकड़ लेता है और नुकीले दांतों से हमला करने की कोशिश करता है. भैंस छटपटाती है, खुद को छुड़ाने के लिए संघर्ष करती है, मगर शेर की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि लगता है अब सबकुछ खत्म हो गया. लेकिन तभी नजारा बदल जाता है. दूर से धूल उड़ाती भैंसों की पूरी टोली दौड़ती हुई मौके पर पहुंचती है. सींग ताने, एकजुट होकर ये भैंसें शेर पर धावा बोल देती हैं. शेर का घमंड चूर हो जाता है. भैंस को छोड़कर वह फौरन पीछे मुड़ता है और तेज रफ्तार से जंगल की ओर भाग निकलता है. चंद मिनटों में जंगल का राजा मैदान छोड़ चुका होता है. अकेली भैंस की जान बच जाती है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप को jadisafaris नाम के एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसमें यूजर ने कैप्शन में लिखा- “जंगल के बीचों-बीच, हर पल अस्तित्व की लड़ाई है. एक शेर ने नदी किनारे एक भैंस पर हमला कर दिया, उसे गिराने की ठान ली. लेकिन तभी, कुछ अविश्वसनीय हुआ. एक और भैंस सामने आई, जो अपने दोस्त के बगल में निडरता से खड़ी थी. साहस ने उस शक्तिशाली शेर को जंगल में पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. यह सिर्फ एक शिकार नहीं है, यह वफादारी, बहादुरी और एकता की अटूट भावना की स्टोरी है.” वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है और उसमें लगातार अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.