Viral Video: लगातार कांव-कांव कर रहा था कौवा, मुर्गी को आया ऐसा गुस्सा कि लगी पटक-पटक कर मारने, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कौवे और मुर्गी की लड़ाई का एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुर्गी गुस्से में आकर कौवे को बार-बार पटक कर अपने चोंच से मार रही है. कौवा खुद को बचाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन मुर्गी उसे लगातार मारती रहती है. आखिर में कौवा दम तोड़ देता है.
Viral Video: कौवों का झुंड जब एक जगह इकठ्ठा होता है तो वह जगह कांव-कांव की गूंज से उठ पड़ता है. उनकी ये तीखी और करकरी आवाज कई बार लोगों के कानों में सुई की तरह चुभने लगती है. इंसान तो इंसान कई बार तो दूसरे जानवर और पक्षी भी इस कांव-कांव की आवाज से तंग आ जाते हैं. इसी से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक मुर्गी कौवे की लगातार कांव-कांव से इतनी चिढ़ गई कि उसने गुस्से में आकर उसे वहीं पटक-पटक कर मार डाला. आइए देखते हैं इस वीडियो को…
पूरा कौवा समाज डरा हुआ है…
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मुर्गी और कौवे का वीडियो देख सभी हैरान है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुर्गी ने कौवे को जोर-जोर से जमीन पर पटक दी और अपने चोंच से लगातार उसे मारती रही. वो तब तक न रुकी जब तक कौवा पुरी तरह से दम न तोड़ न दे.
वीडियो में साफ दिखता है कि मुर्गी ने कौवे को अपने पंजों से दबोच लिया और उसे छोड़ने का नाम नहीं नहीं ले रही है. वह उसके शरीर पर चढ़ कर लगातार अपने चोंच से उसे मरती रहती है. बेचारा कौवा बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन कुछ ही देर में वो थककर जमीन पर पस्त हो जाता है.
Viral Video: देखें वीडियो
मुर्गी और कौवे की इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @AmazingSights नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 90 जहर से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हजारों लोगों ने वीडियो को लिखे भी कर रखा है.
यह भी देखें: Viral Video: दुकान से खाना लेकर भाग रही थी बत्तख, पीछा करने पर बाहर का नजारा देख दुकानदार का भी पिघल गया दिल
यह भी देखें: यह भी देखें: Viral Video: चूहा भागता रहा और बिल्ली दौड़ाती रही, वीडियो देख आपको भी याद आ जाएगा टॉम एंड जेरी कार्टून
