Viral Video: ब्रूस ली की तरह किक चलाने लगा हाथी, हनी बैजर की निकाल दी हवा, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

Viral Video: हाथी की किक खाकर हनी बैजर हवा में उछलकर दूर जा गिरता है. यह दृश्य इतना मजेदार है कि देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पाते. हनी बैजर को शायद दिन में तारे दिखने लगे होंगे, लेकिन उसका हौसला नहीं टूटा और वह फिर से उठकर भागने लगा. इसे बाद हाथी के दूसरे किक ने बैजर के धूल चटा दिया.

By Pritish Sahay | September 8, 2025 10:22 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के रोमांचक और मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो को देखकर कई बार तो हंसी रोके नहीं रुकती. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छोटा सा जानवर हनी बैजर बड़े पंगे लेते नजर आ रहा है. नन्ही कद-काठी वाला यह जानवर जंगल के विशालकाय राजा हाथी से पंगा लेता नजर आ रहा है. लेकिन इस पंगे का अंजाम ऐसा हुआ कि देखने वालों की हंसी नहीं रुक रही.

महंगा पड़ा हाथी से पंगा

वीडियो में दिख रहा है कि एक हनी बैजर, जो अपने निर्भीक और जुझारू स्वभाव के लिए जाना जाता है, एक विशाल हाथी के सामने आ जाता है. हनी बैजर बिना किसी डर के हाथी की ओर बढ़ता है और उसकी टांगों के बीच घुसकर उसे छेड़ने की कोशिश करता है. वीडियो में दिख रहा है कि हाथी भी गुस्से में है वो आक्रमण के खिलाफ तनकर खड़ा है. पहले तो हाथी बैजर की इस हरकत को नजरअंदाज करता है. और उससे दूर होने की कोशिश करता है. इसके हाथ हाथी जोर से चिंघाड़ता है और वापस हनी बैजर की तरफ बढ़ जाता है.

हाथी के किक से दूर जा गिरा बैजर

जब हाथी का धैर्य जवाब दे जाता है तो उसने हनी बैजर को एक किक जड़ दिया. हाथी की किक खाकर बैजर हवा में उछलकर दूर जा गिरता है. यह दृश्य इतना मजेदार है कि देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पाते. हनी बैजर को शायद दिन में तारे दिखने लगे होंगे, लेकिन उसका हौसला नहीं टूटा और वह फिर से उठकर भागने लगा. इसे बाद हाथी के दूसरे किक ने बैजर के धूल चटा दिया. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. हाथी की किक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. यूजर्स को वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने वीडियो पर कई कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा ‘साइज मायने नहीं रखता अकड़ जीत की पॉलिसी होती है.’एक और यूजर ने लिखा हनी बैजर की बच गई जान. कई यूजर्स ने कमेंट्स में हनी बैजर की हिम्मत की तारीफ की है.