Viral Video : बत्तखों की वजह से हो गया ट्रैफिक जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बत्तखों का एक परिवार रोड पार कर रहा है जिसकी वजह से टैफिक जाम लग गया. उन्हें सुरक्षित पार कराने के लिए गाड़ियों को रोकना पड़ा. देखें वीडियो आप भी.

By Amitabh Kumar | October 11, 2025 6:16 AM

Viral Video : पर्थ में एक दिल छू लेने वाली घटना देखने को मिली, जब कोमो के कैनिंग हाईवे के पास क्वीनेना फ्रीवे पर बत्तखों का एक परिवार सड़क पार कर रहा था. बत्तखों को सुरक्षित पार कराने के लिए कई गाड़ियों ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे ट्रैफिक कुछ समय के लिए रुक गया. इसी दौरान छह गाड़ियां आपस में हल्के तौर पर टकरा गईं और इलाके में जाम लग गया. राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. यह नजारा देखकर लोग हैरान भी हुए और खुश भी कि सभी ने बत्तखों की जान बचाने के लिए धैर्य दिखाया. आ भी देखें वीडियो.

घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बत्तख सुरक्षित रूप से सड़क पार करती नजर आईं, जबकि ड्राइवर धैर्य से इंतजार करते दिख रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने हॉर्न नहीं बजाया और न ही बत्तखों को भगाने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें : Viral Video : कुत्तों ने शेरनी को छेड़ा और शुरू हो गई जंग, देखें ये 19 सेकंड का हैरान करने वाला वीडियो

भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा लोगों को

इस चौंकाने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 7newsaustralia नाम की आईडी से शेयर किया गया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि पर्थ के क्वीनेना फ्रीवे पर बत्तखों के एक परिवार के सड़क पार करने का इंतजार करते हुए छह कारें आपस में टकरा गईं. शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे, जब ये बत्तखें फ्रीवे पार कर रही थीं, तब पीक आवर में वाहन चालकों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा.