Viral Video: पानी के बीच फंसकर मौत का इंतजार कर रहा था कुत्ता, शख्स ने मसीहा बनकर बचाई जान, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि पानी के जहाज से एक शख्स सीढ़ियों के सहारे उतर रहा है. उसने अपने साथ एक ट्यूब रखा हुआ है. फिर वो तैरकर बगल में खड़े एक और जहाज की तरफ जाता है. दूसरी वाली जहाज के लंगर लगाने वाली जगह पर एक कुत्ता बेचैन बैठा है. वो पूरी रात से पानी के बीच फंसा हुआ है.

By Pritish Sahay | September 2, 2025 5:53 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक कुत्ता पानी के बीच फंसा हुआ है. वो एक जहाज के लंगर लगाने वाली जगह पर किसी तरह बैठा है. कई घंटों से वो वहां भूखा प्यासा बैठा रहा. उसे समझ भी नहीं आ रहा था कि वो कैसे अपनी जान बचाए. पूरी रात भर वो जहाज के लंगर में बैठा रहा. इसी दौरान एक शख्स की नजर कुत्ते की बेबसी पर पड़ती है और उसकी जान बचा लेता है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. लोगों ने कुत्ते की जान बचाने वाले शख्स की खूब तारीफ की है.

वीडियो में क्या दिख रहा है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि पानी के जहाज से एक शख्स सीढ़ियों के सहारे उतर रहा है. उसने अपने साथ एक ट्यूब रखा हुआ है. फिर वो तैरकर बगल में खड़े एक और जहाज की तरफ जाता है. दूसरी वाली जहाज के लंगर लगाने वाली जगह पर एक कुत्ता बेचैन बैठा है. सारी रात वो भूखा वहां फंसा हुआ था. उस शख्स ने धीरे से कुत्ते को पकड़कर ट्यूब पर बैठाकर किनारे की तरफ ले आया. वीडियो इंटरनेट पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोगों ने इसे काफी पसंद किया है.

कई यूजर्स ने की शख्स की तारीफ

सोशल मीडिया पर वीडियो ट्रेंड कर रहा है. 1.60 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को देखा है. कई यूजर्स ने कमेंट में गुड लिखा है. कुछ यूजर्स ने ‘गॉड ब्लेस हिम’लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जताई है. कुछ यूजर्स ने हार्ट का इमोजी बनाकर भी अपना रिएक्शन जताया है. एक शख्स ने लिखा ‘कुत्ता उस शख्स का हमेशा ऋणी रहेगा.