Viral Video : सूट-लहंगा बेचने वाले दुकानदार का शानदार डांस, देख लड़कियां भी दंग
Viral Video: अगर आपके अंदर टैलेंट है तो उसे कहीं भी दिखाया जा सकता है. उसके लिए बड़े मंच की जरूरत नहीं होगी. इसी को साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर ऐसा डांस किया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देखें वीडियो.
Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जो लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन जाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें सूट-लहंगा बेचने वाला शख्स डांस करता नजर आ रहा है. उसके डांस और चेहरे के एक्सप्रेशन्स इतने मजेदार हैं कि लड़कियां भी शरमा जाएं. वीडियो देखने वाले इसे खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
क्या नजर आ रहा वायरल वीडियो में
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स कपड़े की दुकान से बाहर आता है. आते ही डांस शुरू कर देता है. वह बॉलीवुड गाने की धुन पर ऐसे थिरकता है कि देखने वाले भी झूमने लगते हैं. गाने के बोल हैं– मोरनी बागा में बोले आधी रात में…शख्स के चेहरे के एक्सप्रेशन्स इतने मजेदार हैं कि देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. उसकी अदाएं और ठुमकों का जलवा देखकर यूजर कह रहे हैं–भाई, ये तो लड़कियों को भी टक्कर दे रहा है. दुकानदार के इस डांस की खूब चर्चा हो रही है जिसने भी इसे देखा, वह हंसे बिना और तारीफ किए बिना नहीं रह पाया.
यह भी पढ़ें : Viral Wedding : घोड़े पर बैठकर 72 साल का दूल्हा आया 27 साल की दुल्हन से शादी करने
यह मजेदार डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर yusufskmh41 नामक आईडी से शेयर किया गया है. अब तक इसे 1.4 करोड़ यानी 14 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है.
