Viral Video: शरारत के नाम पर दंग कर देगा बच्चे का कारनामा, खड़ी बाइक को माचिस जलाकर कर दिया आग के हवाले
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा माचिस की तिल्ली जलाकर बाइक में आग लगा देता है और फिर वहां से भाग जाता है. सोशल मीडिया पर बच्चे का ये कारनामा देख लोग हैरान हो गए. आइए देखते हैं इस वीडियो को...
Viral Video: अगर आप सोशल मीडिया यूज करते होंगे तो डेली आपको कुछ ऐसे वीडियो नजर आ ही जाते होंगे जिसे देख आप हैरान हो जाते होंगे. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा माचिस की तिल्ली जलाकर बाइक में आग लगा देता है और फिर वहां से भाग जाता है. यूं तो बच्चे बड़े मासूम और शरारती होते हैं लेकिन ये वीडियो देखने के बाद कई लोग अब सोच में पड़ चुके हैं की शरारत करने की आखिर लिमिट क्या है. आइए देखते हैं इस वीडियो को…
लेकिन बच्चे तो मासूम होते हैं न…
वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि एक छोटा बच्चा घर के बाहर खड़ी बाइक के पास आता है. उसके हाथ में माचिस की डिब्बी होती है. वो कुछ देर तक बाइक को गौर से देखता है और फिर शरारत में माचिस जलाकर बाइक के नीचे फेंक देता है. देखते ही देखते बाइक में आग लग जाती है और तेज धुआं उठने लगता है. ये देखते ही बच्चा तुरंत वहां से भाग जाता है. बाइक को जलता देख आस-पास के लोग दौड़कर आते हैं और आग बुझाने की कोशिश करते हैं और यह जानने की कोशिश में लग जाते हैं कि आखिर आग लगी कैसे.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए कमेंटस
बच्चे का ये शरारती भरा वीडियो इंस्टाग्राम पर log.kya.kahenge नाम के अकाउंट से शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख चुका है. वीडियो सामने आते ही कई लोगों ने इसपर कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘अनु मलिक का लड़का है… आग लगा दिया आग.’ वहीं एक ने लिखा, ‘ओ तेरी मोटरसाइकिल फूंक दी.’ तो एक ने लिखा, ‘कितना मासूम बचा है.’
यह भी देखें: Viral Video: दुकान से खाना लेकर भाग रही थी बत्तख, पीछा करने पर बाहर का नजारा देख दुकानदार का भी पिघल गया दिल
यह भी देखें: Viral Video: चूहा भागता रहा और बिल्ली दौड़ाती रही, वीडियो देख आपको भी याद आ जाएगा टॉम एंड जेरी कार्टून
