Viral Video : पेड़ से बना दी बाइक, टेक्नोलॉजी देखकर सिर खुजलाने लगेंगे आप

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक शख्स की जुगाड़ वाली बाइक नजर आ रही है. इसपर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. वायरल हो रहा वीडियो अनोखी बाइक है जो लकड़ी के तने से बनाई गई है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | September 19, 2025 7:50 AM

Viral Video : सोशल मीडिया पर रोजाना लाखों वीडियो अपलोड होते हैं. इनमें से कुछ वायरल हो जाते हैं और यूजर मजेदार कमेंट करते हैं. इनमें कुछ वीडियो बेहद अजीब और हैरान करने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स ने अपनी क्रिएटिविटी से लकड़ी के तने से अनोखी बाइक बना डाली, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

बाजार में नहीं मिलेगी ऐसी बाइक

सड़कों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपने कई तरह की मोटरसाइकिलें देखी होंगी. किसी का डिजाइन शानदार होता है, कोई रफ्तार से चौंकाती है और कोई स्टाइलिश लुक से ध्यान खींचती है. लेकिन इन दिनों वायरल हो रही बाइक सबसे अलग है. यह न बाजार में खरीदी जा सकती है और न कहीं आपको मिलेगी. इसे बनाने वाले की कल्पना और मेहनत इतनी कमाल की है कि लोग उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Viral Video: कुत्ते ने दी दोस्ती की मिसाल, बिल्ली को गिरने से बचाकर जीत लिया लोगों का दिल 

वायरल वीडियो में क्या आ रहा है नजर

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक ने पेड़ के तने से बाइक बना डाली. उसने V आकार वाले तने में आगे और पीछे के पहिये फिट किए, मोटर लगाई और हैंडल जोड़ दिया. देखते ही देखते वही पेड़ का तना चलती-फिरती बाइक में बदल गया. खास बात यह है कि यह सिर्फ दिखाने के लिए नहीं बनाई गई थी, बल्कि युवक इसे सड़क पर चलाता भी है. यह नजारा लोगों को किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा है. आमतौर पर बाइक बनाने में मेटल और फाइबर का इस्तेमाल होता है, लेकिन ऐसे देसी जुगाड़ लोगों को अलग खुशी देते हैं.