Viral Video: केला न मिलने पर रूठा नन्हा हाथी, गुस्सा देख जीत लेगा दिल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिलकश वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी अपनी मासूमियत से सबका दिल चुरा रहा है. बच्चे, चाहे इंसान के हों या जानवर के, अपनी हर अदा से मोह लेते हैं. उनका बोलना, चलना, मुस्कुराना, या फिर नन्हा सा गुस्सा दिखाना, सब कुछ जादुई लगता है.
Viral Video: वायरल वीडियो में एक प्यारा हाथी अपने मम्मी के साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहा है. वीडियो में एक शख्स नन्हे हाथी को केला खिलाने की कोशिश करता है, लेकिन गलती से केला मम्मी हाथी को दे देता है. बस, यहीं से शुरू होता है नन्हे हाथी का ड्रामा. वह नाराज होकर अपने छोटे-छोटे पांव पटकने लगता है, मानो कह रहा हो, “मेरा केला कौन खा गया?” गुस्से में इधर-उधर घूमता हुआ यह नन्हा हाथी सबका ध्यान खींच लेता है. सोशल मीडिया यूजर्स इस प्यारी नटखट हरकत पर फिदा हो गए हैं, जमकर प्यार बरसा रहे हैं और वीडियो को धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. कमेंट्स की बौछार हो रही है, जिसमें लोग इस नन्हे हाथी की मासूम गुस्से वाली अदा की तारीफ करते नहीं थक रहे.
लाखों लोगों ने नन्हे हाथी के गुस्से को देखकर किया कमेंट्स
नन्हे हाथी के रुठने वाले वीडियो को the_boy_official_satya_x79 नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है तो लाइक भी किया है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा- “अरे हां भाई सही में रूठ गया. बहुत प्यारा.” एक ने लिखा, “बच्चे तो बच्चे होते हैं चाहे किसी की भी हो अब मनाइए उसे.”
