Viral Video: लंगूरों में चीता को पटक-पटक कर मारा, दुम दबाकर भागा शिकारी, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video: लंगूरों के एक झुंड पीछे से एक चीता ने हमला कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि चीता तेज रफ्तार से आया और एक लंगूर को पटक दिया. चीता उस लंगूर का काम तमाम कर पाता इससे पहले ही पूरे झुंड उस पर हमला कर दिया. हमले में चीता बुरी तरह पिटने लगा. लंगूरों ने उसे पटक-पटक मारा. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
Viral Video: लंगूरों के झुंड में घुसपैठ करना एक तेंदुए को काफी महंगा पड़ गया. वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. एक चीता शिकार के इरादे से लंगूरों के झुंड में घुस गया. उसने एक लंगूर को दबोच भी लिया. इसी समय झुंड के बाकी सदस्य चीते पर टूट पड़े. इस सामूहिक हमले की चीता को उम्मीद भी नहीं थी. बेचारा किसी तरह पिट-पिटाकर वहां से जान लिए भागा. लेकिन, लंगूरों ने उसका पीछा किया और पकड़ में आते ही उसकी फिर पिटाई की.
लंगूरों ने चीता को पटक कर पीटा
वीडियो में दिख रहा है कि लंगूरों का एक झुंड एक जगह से दूसरी जगह जा रहा है. इसी समय पीछे से एक चीता तेज रफ्तार से आया और एक लंगूर पर हावी हो गया. चीता उस लंगूर का काम तमाम कर पाता इससे पहले ही पूरे झुंड उस पर हमला कर दिया. हमले में चीता बुरी तरह पिटने लगा. लंगूरों ने उसे पटक-पटक मारा. अपनी जान पर बनता देख चीता मौके से फरार होने के लिए भाग खड़ा हुआ. लेकिन, लंगूरों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा उसे दूर तक खदेड़ा. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस अजीबोगरीब और रोमांचक दृश्य ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. एक चीते ने लंगूरों के झुंड में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन साहसी लंगूरों ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि वह बुरी तरह घायल हो गया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चीता लंगूरों के समूह पर हमला करने की नीयत से आया, लेकिन लंगूरों की एकजुटता के आगे वह हार मान लिया. वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा एक यूजर ने लिखा की लंगूरों के गैंग ने चीता को खूब सबक सिखाया.
