Viral Video: बाइक को हिला भी नहीं पाएगा चोर, बंदे ने निकाला गजब का देसी जुगाड़, वायरल हो रहा वीडियो  

Viral Video: एक बंदे ने बाइक चोरी से बचाने का अनोखा जुगाड़ निकाला है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. यहां  ब्रेक और हैंडल को ऐसे लॉक किया गया है कि चोर से बाइक एक कदम भी आगे नहीं जा पाएगी. सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.

By Pritish Sahay | September 7, 2025 4:06 PM

Viral Video: भारत में बाइक चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं. जिसके चलते लोग अपनी बाइक की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. लेकिन एक शख्स ने इस समस्या का इतना अनोखा और सरल समाधान ढूंढ निकाला है कि सोशल मीडिया पर उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस जुगाड़ के आगे चोरों की मंशा धरी की धरी रह जाएगी. इंटरनेट पर यह देसी जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस जुगाड़ में शख्स ने बाइक के हैंडल और ब्रेक को लॉक करने की एक सस्ती और प्रभावी तकनीक का इजाद किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

देसी जुगाड़ के आगे फेल हो जाएंगे चोर

इस वायरल वीडियो में शख्स बाइक के ब्रेक को एक गोल रिंग में फंसा कर उसे हैंडल के साथ लॉक करता है. इसके बाद उसमें एक मजबूत ताला लगा देता है, जिससे बाइक का हैंडल पूरी तरह स्थिर हो जाता है. इस तकनीक की खासियत यह है कि यह न केवल सस्ती है, बल्कि इसे लागू करना भी बेहद आसान है. लॉक होने की वजह से बाइक को हिलाना मुश्किल हो जाता है, और अगर चोर कोशिश भी करे, तो बाइक तेज आवाज करती है या आगे नहीं बढ़ पाती.

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर @pakamatbro के आईडी से शेयर किया गया है. लाखों लोगों ने वीडियो के देखा है और लाइक किया है. सोशल मीडिया पर यह कमाल का देसी जुगाड़ खूब तारीफ बटोर रहा है. वीडियो को अब तक 9.6 मिलियन लोगों ने देख लिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो की तारीफ हो रही है तो कुछ यूजर्स मजाक भी उड़ा रहे हैं. कई यूजर्स इसे इसे स्मार्ट जुगाड़ कह रहे हैं तो कुछ ने कमेंट किया है कि चोर इसे बड़ी आसानी से निकाल सकता है. कुछ यूजर्स ने कहा कि चोर ब्रेक वायर ही काट सकता है. हालांकि इस हैक ने ने कई लोगों का ध्यान खींचा है. उनका कहना है कि यह जुगाड़ चोरों के लिए एक नई चुनौती तो पेश कर ही करता है.