Viral video: सांप को शैंपू लगाकर नहलाता दिखा शख्स, होश उड़ा देगा यह वायरल वीडियो

Viral video: सांप को पानी में तैरते आपने कई बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने सांप को रगड़कर नहाते देखा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ने विशाल किंग कोबरा को निचोड़ कर नहला रहा है. वो उसके शरीर में पहले शैंपू लगाता है फिर उसे पानी से धोता है. सोशल मीडिया पर लोग ऐसे अजीब कारनामे देखकर हैरान हैं. वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है.

By Pritish Sahay | September 17, 2025 11:37 PM

Viral video: क्या आपने कभी किसी सांप को नहाते देखा है? नहीं देखा तो यह वीडियो आपको हैरान कर देगा. जी हां, एक शख्स ने खतरनाक कोबरा को रगड़-रगड़ कर नहला दिया. वीडियो में दिख रहा है कि एक बड़े से सांप को एक शख्स शैंपू लगाकर नहला रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी को भी हैरान कर देने वाला है. इसे सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. यह अनोखा दृश्य देखकर लोग हैरानी और डर के साथ-साथ मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वीडियो में व्यक्ति सांप को अपने हाथों में पकड़कर उसके शरीर पर शैंपू रगड़ता है और फिर पानी से धोता है, जो आमतौर पर किसी के लिए सोच से परे है.

इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति के पास एक सफेद शैंपू की बोतल रखी है, जिससे वह शैंपू निकालकर सांप के पूरे शरीर पर लगा रहा है. सांप शुरू में नहाने से बचने की कोशिश करता है, वो उस शख्स के कंधे पर लिपटने की कोशिश भी करता है. लेकिन,  व्यक्ति उसे जाने नहीं देता. सांप कभी हरकत में आता है तो कभी शांत हो जाता है. इस दौर वो शख्स सांप पर शैंपू लगाता है और फिर उसे पानी से धोता है.

कई यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने ढेरों प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई लोगों ने इस शख्स की हिम्मत की दाद दी है तो कुछ लोगों ने इसे खतरनाक भी कहा है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा ‘सांप को भी सफाई की जरूरत होती है. क्या आप अपने सांप को साफ नहीं करते?’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘शैंपू ट्रिटमेंट.’ एक यूजर ने इसे डरावना कहा है.

Also Read: Viral Video: बच्चे पर आई मुसीबत तो बाघ से भिड़ गई मादा भालू, एक मां से बड़ा रक्षक कोई नहीं, वायरल हो रहा वीडियो