Viral Video: ‘जय-वीरू’ से कम नहीं इन दो बब्बर शेरों की यारी, इंटरनेट पर हो रही दोस्ती की चर्चा

Viral Video: सोशल मीडिया में हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. वीडियो अगर जंगल का हो तो लोगों की दिलचस्पी और बढ़ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो शेरों की दोस्ती पूरे जंगल के लिए मिसाल बन गई है.

By Pritish Sahay | September 5, 2025 4:13 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल के दो बब्बर शेरों की अनोखी दोस्ती देखने को मिल रही है. इन दोनों शेरों की दोस्ती जय-वीरू से कम नहीं. इनकी दोस्ती और ज्यादा विख्यात इसलिए भी हो रही है कि आमतौर पर शेरों को अपने क्षेत्र और वर्चस्व के लिए लड़ते हुए देखा जाता है, लेकिन यह वीडियो एक अलग ही कहानी बयान कर रहा है. इस वीडियो में दो शेर एक-दूसरे के साथ शांतिपूर्वक समय बिताते, खेलते और एक-दूसरे के करीब नजर आ रहे हैं, जो जंगली जीवन में काफी दुर्लभ देखने को मिलता है.

वीडियो में दिखा दोस्ती का अद्भुत दृश्य

वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि खुले मैदान में दो शेर हैं. दोनों शेरों में से एक जमीन पर बैठा और दूसरा उसकी तरफ आ रहा है. धीरे-धीरे वह शेर पास आता है और उसके साथ खेलने लगता है. उनकी मस्ती और आपसी समझ ने सबको हैरान कर दिया है. यह वीडियो किसी जंगल सफारी के दौरान रिकॉर्ड किया होगा, जो अब सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है. सोशल मीडिया पर इसे साझा करने के बाद से यह हजारों बार देखा जा चुका है. इंटरनेट पर लोग इनकी दोस्ती की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इसे एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो जंगली जानवरों को लेकर एक संदेश की तरह है कि वो भी सामाजिक जीवन जीते हैं. इसके अलावा यह वीडियो जंगली जीवन के छिपे हुए पहलुओं को भी उजागर करता है. यह दिखाता है कि पशु जगत में भी भावनात्मक रिश्ते मौजूद हो सकते हैं.

कई लोगों ने किया कमेंट

दो शेरों की दोस्ती का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई यूजर्स ने इसे बेहद सुंदर कहा है. कुछ यूजर्स ने हार्ट का इमोजी बनाकर इसकी सराहना की है. एक यूजर्स ने लिखा आखिर जानवरों में भी प्यार होता है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि दोनों शेर शायद भाई होंगे.