Viral Video: शख्स का 13 महीने वाला लॉजिक देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शख्स टेलिकॉम कंपनी की पॉलिसी से इतना तंग आ चुका है कि सीधे ऑफिस पहुंच गया और वहां महिला कर्मचारी को ऐसा गणित पढ़ाया कि उसका दिमाग चकरघिन्नी बन गया. बात-बात में शख्स ने साबित कर दिया कि साल में 12 नहीं, 13 महीने होते हैं. तो आइये महिला कर्मचारी और शख्स के बीच जो कुछ हुआ आपको बताते हैं.

By ArbindKumar Mishra | September 10, 2025 6:39 PM

Viral Video: शख्स, जिसे टेलिकॉम कंपनी की 28 दिन वाली रिचार्ज पॉलिसी ने परेशान कर रखा था, गुस्से में ऑफिस पहुंचा. वहां एक महिला कर्मचारी से उसकी तीखी बहस शुरू हो गई. शख्स ने तपाक से सवाल दागा, “मैडम, साल के 13 महीने आप यही सब करती हैं क्या?” महिला कर्मचारी भड़क गईं, “दिमाग तो ठीक है न आपका? कोई अनपढ़ भी बता देगा, साल में 12 महीने होते हैं.” शख्स ने तुरंत पलटवार किया, “तो हम अनपढ़ हैं? आपको बता देते हैं, साल में 12 महीने ही होते हैं.” महिला कर्मचारी झुंझलाते हुए बोलीं, “ये मुझे क्यों बता रहे हैं? मुझे तो पहले से पता है.” शख्स ने फिर तंज कसा, “अगर आपको पता है, तो अपनी टेलिकॉम कंपनी को भी बताइए कि साल में 13 नहीं, 12 महीने होते हैं.” महिला कर्मचारी का पारा चढ़ गया, “ये क्या 12-13 क्या लगा रखा है? साफ-साफ बताइए, क्या चाहते हैं?” शख्स ने गुस्से में जवाब दिया, “साफ तो आप लोग हमारी जेब कर रहे हैं, मैडम. महीना 30 या 31 दिन का होता है, लेकिन आपने तो 28 दिन का कर दिया. पूरा पंचांग ही बदल डाला.”

Viral Video: गणित का ऐसा खेल, 12 बन गए 13

शख्स ने अब असली दिमागी खेल शुरू किया. उसने टेलिकॉम कंपनी की 28 दिन वाली रिचार्ज पॉलिसी को आधार बनाकर गणित का जादू दिखाया. बोला, “आपके रिचार्ज प्लान के हिसाब से महीना 28 दिन का हुआ, ठीक है? तो 28 गुणा 12 कितने हुए?” महिला कर्मचारी ने कैलकुलेटर निकाला और जवाब दिया, 336. शख्स ने तुरंत अगला सवाल दागा, “एक साल में कितने दिन होते हैं?” कर्मचारी बोलीं, 365. शख्स ने तपाक से पूछा, “365 में से 336 घटाइए, कितना बचा?” कर्मचारी ने हिसाब लगाया, 29. शख्स ने ताल ठोकते हुए कहा, “मुबारक हो, हो गए न 13 महीने. अब बताइए, साल में कितने महीने होते हैं, 12 या 13?” कर्मचारी के पास कोई जवाब नहीं था, और उसने हार मानते हुए कहा, 13.

Viral Video: इथियोपिया कनेक्शन और सैलरी का तड़का

शख्स ने फिर तंज कसा, “क्या आपकी कंपनी इथियोपिया से आई है?” कर्मचारी भड़क गईं, “ये इथियोपिया कहां से आ गया?” शख्स ने चटखारे लेते हुए जवाब दिया, “क्योंकि दुनिया में सिर्फ इथियोपिया ही ऐसा देश है, जहां साल में 13 महीने होते हैं.” यही नहीं, शख्स ने एक और पंच मारा. पूछा, “आपकी कंपनी अपने कर्मचारियों को कितने महीने की सैलरी देती है?” कर्मचारी बोलीं, 12. शख्स ने तुरंत कहा, 12 क्यों? 13 महीने की सैलरी क्यों नहीं देतीं? जब हमसे 13 महीने के पैसे लेती हैं.”

Viral Video: हंसी का धमाका

बात इतनी बढ़ गई कि कर्मचारी का धैर्य जवाब दे गया. उसने गुस्से में फोन उठाया और अपने बॉस को कॉल कर दिया. बोलीं, “सर, 13वें महीने की सैलरी नहीं मिली.” दूसरी तरफ से बॉस चिल्लाया, “दिमाग खराब है क्या?” कर्मचारी ने फिर उस शख्स की ओर देखा, जो तब तक जा चुका था, और पूछा, “साल में 13 महीने ही होते हैं न?”

Viral Video: सोशल मीडिया पर आ रहे मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग बंदे के कैलकुलेशन को देखकर उसकी तारीफ कर रहे हैं. तो कुछ लोग मजे ले रहे हैं. 13 को बढ़ाकर 26 महीने कर देना चाहिए, और रिचार्ज प्लान 28 दिन से 14 दिन के लिए जल्दी कर देना चाहिए.