झारखंड: लॉकडाउन पर सरकार से कदम मिला रहे हैं ये गांव

लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद प्रकृति के सबसे करीब रहने वाले गांव वाले एक्शन मोड में आ गये हैं. तभी तो वे किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव की सीमा पार करने नहीं दे रहे.

By SurajKumar Thakur | March 26, 2020 3:16 PM

झारखंड: लॉकडाउन पर सरकार से कदम मिला रहे हैं ये गांव II CoronaVirus II Lockdown Jharkhand

लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद प्रकृति के सबसे करीब रहने वाले गांव वाले एक्शन मोड में आ गये हैं. तभी तो वे किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव की सीमा पार करने नहीं दे रहे. यही नहीं, बांस और लकड़ियों का घेरा बनाकर स्थानीय लोगों को भी गांव से बाहर जाने नहीं दे रहे हैं.

नामकुम में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां के कई गांवों में लोगों ने स्वत बैरिकेटिंग कर दी है. पोस्टर लगाकर हिदायत दी है कि 15 अप्रैल तक किसी भी बाहरी व्यक्ति का गांव में घुसना मना है. प्रशासन भी गांव वालों की इस मुहिम का समर्थन कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version