Video: बलिया के सिंहपुर में नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

Video: नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है. कलश यात्रा के दौरान पीले परिधान में हाजरों की संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालुओं में काफी उत्साह और श्रद्धा व भक्ति का माहौल देखने को मिला.

By Radheshyam Kushwaha | April 30, 2024 10:33 AM

Video: बलिया के सिंहपुर गांव में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है. इस मौके पर यज्ञस्थल से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय कर कलश में जल भरें और यज्ञ स्थल तक पहुंचे. कलश यात्रा में बैंडबाजे हाथी, घोड़े-हाथी के साथ धार्मिक संगीत ने पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना दिया, इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचे, जहां पर यज्ञाधीश कन्हैया महाराज ने विधि विधान से पूजन कराया. इस यज्ञ को लेकर सिंहपुर गांव सहित आस-पास के इलाके में भक्तिरस की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है. कलश यात्रा के दौरान पीले परिधान में हाजरों की संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालुओं में काफी उत्साह और श्रद्धा व भक्ति का माहौल देखने को मिला. गाजे-बाजे के साथ निकली जलभरी शोभा यात्रा को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. इस दौरान लक्ष्मी नारायण भगवान के गगनभेदी जयघोष से पूरा इलाका गूंज रहा था.

Next Article

Exit mobile version