दार्जिलिंग चिड़ियाघर में दो क्यूट मेहमान, रेड पांडा के शावकों का जन्म, यहां देखिए स्पेशल VIDEO

Darjeeling Red Panda Video: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग चिड़ियाघर (पद्मजा नायडू हिमालयन प्राणी उद्यान) (Darjeeling Zoo) में रेड पांडा (Red Panda) ने दो शावकों को जन्म दिया है. दार्जिलिंग के तपसेडारा के ब्रीडिंग सेंटर में लाल पांडा ने दो शावकों को जन्म दिया. इसके साथ ही दार्जिलिंग चिड़ियाघर में लाल पांडा की कुल संख्या 25 हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2021 3:37 PM

West Bengal के Darjeeling Zoo में दो Red Panda का जन्म, Watch EXCLUSIVE Video | Prabhat Khabar

Darjeeling Red Panda Video: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग चिड़ियाघर (पद्मजा नायडू हिमालयन प्राणी उद्यान) (Darjeeling Zoo) में रेड पांडा (Red Panda) ने दो शावकों को जन्म दिया है. दार्जिलिंग के तपसेडारा के ब्रीडिंग सेंटर में लाल पांडा ने दो शावकों को जन्म दिया. इसके साथ ही दार्जिलिंग चिड़ियाघर में लाल पांडा की कुल संख्या 25 हो गई है. नवजात लाल पांडा शावकों की मां का नाम शोभा और पिता का नाम नोएल है. यह चिड़ियाघर 7,000 फीट (2,134 मीटर) की ऊंचाई पर है. इतनी ऊंचाई पर देश में एकमात्र यही चिड़ियाघर है. यहां लाल पांडा (Red Panda), हिम तेंदुआ (Snow Leopard), तिब्बती भेड़िया और पूर्वी हिमालय के अन्य अत्यधिक लुप्तप्राय जानवरों की प्रजातियों के संरक्षण प्रजनन कार्यक्रम के लिए अधिकृत है. यहां देखिए खास वीडियो.

Next Article

Exit mobile version