जब गोलपोस्ट पर बैठे ‘द वॉल’, कांस्य जीतने के बाद श्रीजेश का दमदार एक्शन, ट्विटर पर फैंस ने खूब की तारीफ

Tokyo Olympics 2020: भारतीय हॉकी पुरुष टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक मेडल जीत देश को बड़ा तोहफा दिया है. भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता. इस जीत के साथ टोक्यो से लेकर भारत के हर हिस्से में जश्न का माहौल है. इस शानदार जीत के नायक बने भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 4:03 PM

Tokyo Olympics 2020: Bronze Medal जीतने के बाद Goalpost पर बैठ गए Sreejesh PR | Prabhat Khabar

Tokyo Olympics 2020: भारतीय हॉकी पुरुष टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक मेडल जीत देश को बड़ा तोहफा दिया है. भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता. इस जीत के साथ टोक्यो से लेकर भारत के हर हिस्से में जश्न का माहौल है. इस शानदार जीत के नायक बने भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश. भारतीय टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर पीआर श्रीजेश ने आखिरी लम्हों में जर्मनी के हमले को बेकार करके कांस्य पदक जीतने में मदद की. इस जीत के साथ भारतीय दीवार की हर तरफ तारीफ भी हो रही है. खुद श्रीजेश ने ट्वीट करके अपनी खुशी को जाहिर किया. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें पीआर श्रीजेश गोल पोस्ट के ऊपर बैठे दिखाई दे रहे हैं. कोई श्रीजेश को किंग का खिताब दे रहा है तो कोई चैंपियन और भारत की दीवार का भी.

Next Article

Exit mobile version